एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक केस में पंजाब पुलिस को खरड़ कोर्ट की फटकार पड़ी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट में देरी पर कोर्ट ने पुलिस की खूब खिंचाई की। जिसके बाद आरोपी छात्रा और दो युवकों का पुलिस रिमांड नहीं दिया। वहीं फौजी का 2 दिन का रिमांड मिला। जिसमें मोहाली पुलिस उसे अब जम्मू में उसके घर लेकर जाएगी। पुलिस ने शक जताया कि वहां किसी गैजेट में छात्राओं के अश्लील वीडियो स्टोर हो सकते हैं।
कोर्ट ने पूछा- अब तक सीएफएसएल रिपोर्ट क्यों नहीं आई?
मोहाली पुलिस ने आरोपी छात्रा, उसके ब्वॉयफ्रैंड सन्नी मेहता और रंकज वर्मा को कोर्ट में पेश किया। इसके लिए पहले 12 दिन का रिमांड मिल चुका है। पुलिस ने कोर्ट ने तीनों का 3 दिन का और रिमांड मांगा। कोर्ट ने वजह पूछी तो पुलिस ने फॉरेंसिक (CFSL) रिपोर्ट की दलील दी। पुलिस ने कहा कि अभी रिपोर्ट नहीं मिली है और उन्हें आरोपियों के रोल की और जांच करनी है। इस पर कोर्ट ने पूछा कि अभी तक यह रिपोर्ट क्यों नहीं आई है?। कोर्ट ने उनका रिमांड मंजूर नहीं किया। तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
फौजी पर घूमी पूरी जांच
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक केस में अब पूरी जांच आरोपी फौजी जवान संजीव सिंह पर घूम रही है। पुलिस को उसका 2 दिन का रिमांड मिला है। इस दौरान पुलिस उसे जम्मू उसके घर लेकर जाएगी। वहां उसके गैजेट्स की जांच होगी। जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसने कहीं कोई अश्लील वीडियो अपने पास स्टोर तो नहीं रखी हैं।