राइफल छीन व्यक्ति फरार……लाइव होकर पुलिस एवं आप सरकार को दी सरेआम धमकी, कहा—पुलिस ने शिकायत को किया नजरअंदाज इसलिए उठाया यह कदम

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर। 

यहां का एक व्यक्ति राइफल छीन फरार हो गया। मामला पंजाब के जिला गुरदासपुर के अधीन थाना धारीवाल से जुड़ा हैं। राइफल थाना में दे रहे पहरा पुलिस मुलाजिम से छीनी गई। फेसबुक पर लाइव होकर उक्त शख्स ने पंजाब पुलिस एवं राज्य की आप सरकार को धमकी दी हैं। साफ तौर पर कहा कि उसकी इस हरकत के लिए पुलिस जिम्मेदार है, इसलिए उसने इस प्रकार का खतरनाक कदम उठाया हैं। उधर, पुलिस के बड़े अधिकारी हरकत में आ गए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अगली जांच-पड़ताल आरंभ कर दी हैं। 

दरअसल, थाना धारीवाल के अधीन क्षेत्र एक शख्स का पिछले दिनों किसी के साथ झगड़ा हो गया। वह उनके खिलाफ लिखित रुप में शिकायत लेकर थाना गया। पुलिस द्वारा उसकी शिकायत को नहीं सुना गया। गुस्से में आकर शख्स ने थाना में उपस्थित मुलाजिम की राइफल छीन ली तथा वहां से फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन पकड़ में नहीं आया। 

शख्स ने सोमवार को फेसबुक पर लाईव होकर पुलिस तथा आप सरकार को कड़े शभ्दों में चेतावनी दे डाली। कहा कि उसकी स्थानीय पुलिस ने कोई मदद नहीं की। उनके खिलाफ झगड़ा करने वालों का पुलिस समर्थन कर रही हैं। शिकायत नहीं ली जा रही हैं। ऊपर से पुलिस थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस मुलाजिम उल्टा उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी देते रहे हैं। इसलिए, उसने गुस्से में आकर पुलिस की राइफल छीन ली। 

इन सोशल मीडिया में प्रसारित तस्वीरों से साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे शख्स अपनी कार में फेसबुक पर लाईव होता है, लोगों को कह रहा है कि राइफल , उसने पुलिस थाना से छीन ली हैं। पुलिस इंसाफ नहीं कर रही हैं, इसलिए यह कदम उठाया गया। अगर पुलिस इंसाफ करती है तो वह राइफल वापस कर देगे।  

100% LikesVS
0% Dislikes