वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा. गुरदासपुर।
गांव घुराला में एक ढाबे पर काम करने वाला नौकर साढ़े पांच लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। थाना तिब्बड़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
घुराला निवासी बलविंदर सिंह पुत्र अमृतपाल सिंह ने बताया कि वह गांव में ढाबा चलाता है। करीब दो साल पहले उसने कथित अपराधी किशन सोनी पुत्र काशीराम सोनी उर्फ शर्मा निवासी बावथनो, थाना स्वास्थ्यपोस्टा, जिला कंचनपुर, नेपाल को काम पर रखा था। उसने अपने दोस्त सुखबीर सिंह को साढ़े पांच लाख रुपये उधार दिए थे। उसके दोस्त ने उसे पठानकोट आने और पैसे वापस लेने के लिए कहा। इसके बाद वह और उसका नौकर किशन सोनी के साथ अपनी कार में पठानकोट गए और पैसे लेकर वापस आ गए।
अन्य सामान सहित नकदी थी गायब
उन्होंने किशन सोनी के रास्ते में किराए के मकान में खाना खाया। अंधेरा होने पर उसने सोनी से पैसों से भरा बैग अपने पास रखने को कहा और कहा कि वह सुबह पैसे ले जाएगा। सुबह दस बजे जब उसने सोनी को फोन किया तो सोनी का फोन स्विच ऑफ था। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो कमरा खुला हुआ था। कमरे से एलईडी, गैस सिलेंडर और रुपयों से भरा बैग गायब था। आरोपी पैसे और सामान लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।