एक मुट्ठी अनाज….भूख मिटाने की अहम पहल……लाइंस क्लब बटाला सेवा ने दिया 52 जरूरतमंद परिवार को अन्न

नितिन धवन.गुरदासपुर।

कहते है कि गरीब तथा जरूरतमंद या फिर भूखे को एक मुट्ठी अनाज मिल जाए तो समझ लीजिए, उसके लिए सब कुछ आ गया। उसे समझ होती है कि असल जिंदगी में अन्न की क्या जरूरत है। ऐसा ही बटाला में लाइंस क्लब बटाला सेवा ने एक मुट्ठी अनाज की स्कीम शुरु कर रविवार अपने पदाधिकारियों एवं वर्करों समेत बटाला के 52 जरूरतमंद, निर्धन परिवारों को 10-10 किलोग्राम आटा की गुथी दी गई।

इन परिवारों को, इनकी जरूरत मुताबिक अन्न मिलने के बाद चेहरे पर साफतौर पर खुशी दिखाई दी। उनके लिए तो यह लोग ही भगवान है जो उनकी जरूरत को समझते हुए, उनकी इच्छा शक्ति को पूरा कर रहे है। बताया जाता है कि बटाला का लायंस क्लब हमेशा से ही, ऐसे कार्य करता है जो कि समाज तथा मनुष्यता के लिए एक नई मिसाल पैदा करता है।

क्लब के सीनियर पदाधिकारी (डीसीएस लायन) प्रसिद्व समाजसेवी वीएम गोयल ने बताया कि उनके लिए आज का दिन सबसे खुशी भरा है, क्योंकि , उन्हें अवसर हासिल हुआ है कि इन लोगों की सेवा तथा सहायता करने का। जिंदगी में कई पड़ाव तथा दौर देखे, जिन्होंने उन्हें अहसास कराया कि जिंदगी में हमेशा ही मनुष्यता के लिए अच्छा ही करना है। समाज में उन्हें जिन-जिन ड्यूटी पर कार्य करने का अवसर मिला, उसे पूरा करने में बड़ा ही अच्छा लगा है।

उन्होंने बताया कि उनका क्लब आटा वितरण के इलावा, रक्तदान कैंप, असहाय लोगों की मदद करना, प्रशासन के साथ मदद करना जैसे भी बढ़चढ़ कार्य करता है। हमारी टीम में युवा तथा प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमी नहीं है। हर कोई सेवा-भावना के साथ काम करता है। एक काल पर हम सब एक परिवार की तरह इकट्ठा हो जाते है।

हर कोई कार्य परिवार के सहयोग बिना नहीं होता, जबकि हमारा खुशहाल परिवार समाज के लिए एक नेक मिसाल है। भविष्य में भी कुछ नया तथा अलग करने का सोच रखा है। इस पर पूरी टीम द्वारा खाका तैयार किया जा रहा है। उस काम को पूरा करने के लिए टीम वर्क के साथ प्रतिदिन अभी से योजना शुरू हो चुकी है। बस इंतजार करें, नया कुछ देखने को मिल सकता है।

इस अवसर पर लायन यशपाल चौहान, लायन विपिन पूरी, लायन पद्म कोहली, लायन पवन विज, लायन प्रताप गुप्ता, लायन राजीव विज, कोषाध्यक्ष लायन पुनीत बंसल, लायन केशू गुप्ता, लायन सलीन महाजन इत्यादि शामिल रहें। 

17 बार हो चुका आटा वितरण कार्यक्रम

लाइंस क्लब बटाला सेवा के पदाधिकारियों ने बताया कि अब तक उनकी तरफ से 17 बार आटा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। हर बार कोशिश रहती है कि रविवार का दिन को ही सुनियोजित किया जाए। इसमें हर पदाधिकारी तथा सदस्य की तरफ से पैसे इकट्ठा कर , आटा बाजार से लिया जाता है। उनकी हर संभव कोशिश रहती है कि हर जरूरतमंद तथा निर्धन वर्ग को अन्न पहुंचाया जाए, ताकि हर कोई पेट भर खाना खा सके।  

100% LikesVS
0% Dislikes