सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई घटनाक्रम की तस्वीरें
एसएनई न्यूज़.बटाला/गुरदासपुर।
जिला बटाला पुलिस के अधीन क्षेत्र से दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना सामने आई। इतना ही नहीं, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले की हरकत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। वारदात रविवार दोपहर बाद सुहाग पैलेस के बाहर की है। थाना पुलिस के अधीन चौकी सिब्बल ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश तेजी से शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की बाइक चोरी हुई। वह पेशे से मेहनत मजदूरी का काम करता है। घर की आर्थिक हालत इतनी अच्छी नहीं है। किस्तों पर मोटरसाइकिल लिया गया। रविवार वाले दिन उक्त परिवार बाइक पर सवार होकर सुहाग पैलेस में किसी जानकार का फंक्शन अटेंड करने आया था।
मोटरसाइकिल को पूर्ण रूप से लॉक कर भीतर चला गया। वापिस बाहर लौटा तो मोटरसाइकिल नहीं खड़ा था। इधर-उधर ढूंढने का खासा प्रयास किया, जबकि कहीं भी सुराग नहीं मिला। पैलेस मैनेजर से सीसीटीवी कैमरा चेक करने के लिए अनुरोध किया गया। उस सीसीटीवी में बाइक चोरी करने वाले की हरकत साफतौर पर कैद हो गई। पूर्व में वह इधर-उधर झांकता है। मौका देखकर मोटरसाइकिल को फर्जी चाबी लगाकर , स्टार्ट करने के उपरांत फरार हो जाता है।
पीड़ित के मुताबिक, पुलिस को वारदात की सीसीटीवी फुटेज दे दी गई। उधर, पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी की मदद से बाइक चोरी करने वाले का पता लगाया जा रहा है। दावा किया गया कि जल्द ही उसे ढूंढ कर सलाखों के पीछे धकेलने का दावा किया जा रहा है।
पुलिस ने परिवार द्वारा नहीं कार्रवाई करने के आरोप को सिरे से खारिज किया जा रहा है।