बटाला पहुंचने पर गुरु श्री महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद पुरी जी का हुआ भव्य स्वागत

नितिन धवन.बटाला। 

गुरु श्री महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद पुरी जी की बस यात्रा वीरवार को बटाला पहुंची। पूरे पंजाब में गुरु धामों के दर्शन करने के उपरांत बटाला पहुंचने पर भक्तों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान बटाला के प्रसिद्ध समाजसेवी  मनजीत सिंह राणा को गुरु जी ने सिरोपा डाल कर अपना आर्शीवाद दिया । 

स्वामी जी ने कहा कि गुरुओं तथा पैगम्बरों की धरती बटाला में पांव रख कर उनके मन को काफी शांति पहुंची। खासकर, यहां के स्थानीय लोगों का जज्बा तथा उनकी सेवा भावना को देखकर काफी अच्छा लगा है। यहां पर धार्मिक स्थलों की यात्रा तथा भव्य पूजा करने के बाद वापिस लौट जाएगे। 

इस अवसर पर दीपक हाडां, संदीप महाजन, बांके सूरी, अश्रय गोयल, गोल्डी सर, सोनू, राजू, सुरिंदर, सनी सूरी, अरुण महाजन, विशाल आनंद आदि शामिल हुए।

50% LikesVS
50% Dislikes