धूमधाम से संपन्न हुआ बटाला का श्री ईशाधारी नाग-देवता का भंडारा…..भक्त दर्शनों से हुए दीदार

री नाग-देवता के मंदिर में उपस्थित भक्तजन।

नितिन धवन.बटाला।

श्री शेषनाग महाराज जी के मंदिर में योगी महाराज ईशाधारी नाग देवता जी का भण्डारा करवाया गया और माता रानी जी की चौकी भी रात को कराई गई। मंदिर के मुख्य सेवादार टोनी आनंद उनके बेटे विशाल आनंद की तरफ से सब आए संगतो का विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

भण्डारा की शुरुआत बाबा जोगिंदर शाह ने शेषनाग महाराज जी को भोग लगाकर भंडारा को शुरू कराया। इस मौके पर मुख्य मेहमान अरविंद खोसला (चेयरमैन आरडी खोसला) राजेश शाह, शैरी कलसी, गौतम सेठ गुडू, इंदर सेखडी, हीरा वालिया , सिमरनजीत सिंह (विजय बेकरी), जसविंदर सिंह चंदूसूजा, बाऊ वरमा,शम्मी कपूर, प्रक्षित महाजन, शेरे पंजाब सिंह काहलो, रमेश भाटिया, मनजीत सिंह राणा, राजा गुरबक्श, उपदेश कुमार, दीपक हाडां, प्रीस मेहरा, रोहित शैली, पंकज कुमार, महंत मनप्रीत बेदी, जगराज बाजवा, संदीप चीमा, गुरी पन्नू , अशोक , डा साहब, कनव भाटिया, शैगी बोस, कपिल नैयर, अरुण भंडारी, सोनू सिंह, साहिल महाजन, सुबा आनंद, विजय आनंद, नीटा आनंद, राहुल आनंद, अमित अबरोय,नरिंदर मेहरोत्रा, समूह आनंद परिवार ने हाजिरी लगवाई।

100% LikesVS
0% Dislikes