नशीले पदार्थ बिकते दिखें चुप न रहें, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें,…चंदन भंडारी

नितिन धवन.बटाला। 

पंजाब के युवाओं को नशे का शिकार बनाया जा रहा है। इस ड्रग गैंग ने कई घरों को तबाह कर दिया। नशा तेजी से पंजाब के युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है । नशे के बढ़ते चलन की वजह  लोगों की खामोशी बन रही है।अब शहर के हर नागरिक का ये दित्व बनता है ।इसके खिलाफ आवाज उठाएं यह काम एक व्यक्ति अकेला नहीं कर सकता सभी सामाजिक, राजनितिक सगठनो को एक साथ मिल कर नशे बेचने वालों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए  । 

इन भावनाओं को व्यक्त करते हुए युवा समाजसेवी चंदन भंडारी ने कहा कि आज पंजाब के लोगों को इस नशे के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “जहां भी आपको नशीले पदार्थ बिकते दिखें वहां चुप न रहें, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि हम इस नशे को खत्म कर सकें और अपने पंजाब को नशा मुक्त बना सकें।” युवा समाजसेवी चंदन भंडारी ने  पंजाब सरकार से इस नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की।

50% LikesVS
50% Dislikes