प्राथमिक जांच में आया सामने—बटाला में एक माह के भीतर दर्जन भर दे चुके वारदात को अंजाम
दिल्ली से लाई गई 2 पिस्टल, 4 मैगजीन, 5 जिंदा रौंद, एक किरपाण, एक बेसबाल बरामद
नितिन धवन.अनिल भंडारी/बटाला/अमृतसर।
कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया जेल से बाहर अपना नेटवर्क सक्रिय रूप से चला रहा है। जिला अमृतसर के थाना छेहरटा पुलिस ने नाकाबंदी दौरान जग्गू के गैंग के लगभग आधा दर्जन साथियों को गिरफ्तार करने का दावा किया। इनके कब्जे से 2 पिस्टल, 4 मैगजीन, 5 जिंदा रौंद, एक किरपाण, एक बेसबॉल बरामद किया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एक माह के भीतर बटाला में दर्जन भर के करीब पिस्टल के दम पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके है। सभी की आयु 25-30 के करीब पाई गई। उनकी पहचान अमनप्रीत सिंह, अजय, दीपक, राहुल, साहिब के तौर पर हुई। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जा सकती है। थाना छेहरटा में कथित अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने दावा किया कि उनकी टीम ने थाना छेहरटा के भीतर क्षेत्र में नाकाबंदी लगा रखी थी। 26-27 की मध्यकालीन रात्रि में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस को चकमा देकर फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने मुस्तैदी के साथ पकड़ लिया। थाना ले जाकर, इनके साथ सख्ती से पूछताछ आरंभ की। खुलासा हुआ कि पिछले दिनों लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले कथित अपराधी है। इनके कब्जे से पुलिस ने हथियार बरामद कर लिए है।
थाना छेहरटा पुलिस की कामयाबी पर विभाग गर्व महसूस कर रहा है। पूरी टीम को उच्च अधिकारियों ने बधाई थी। उन्हें पकड़ने वाली टीम के लिए एक पत्र पंजाब पुलिस निदेशक को लिखकर पदोन्नति देने का प्रस्ताव डाला गया। बताया जा रहा है कि कथित अपराधी कई दिनों से पुलिस की रडार पर थे। इन्हें पंजाब के कई जिलों की पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही थी, जबकि अमृतसर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर बहादुरी की पहचान का परिचय दिया।
एक माह में दी गई वारदात की सूची
पुलिस के मुताबिक, करीब 15-20 दिन पहले बटाला के जोहल अस्पताल , जालंधर रोड पर गोलियां चलने की वारदात को भी इस गैंग ने अंजाम दिया।
एक माह पूर्व थाना रंगड-नंगल के अधीन क्षेत्र में कॉलेज की प्रधानगी को लेकर चली गोली भी, इन कथित अपराधियों ने अंजाम दिया।
करीब 25 दिन पहले बटाला-अमृतसर हाईवे पर पिस्टल के बल पर कार छीनने के मामले को भी इन कथित अपराधियों ने अंजाम दिया।
करीब 15 दिन पहले गुरु रामदास एरिया से ठेका लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया।
10 दिन पहले फतेहगढ़ चूड़ियां में पिस्टल के दम पर डॉक्टर से 16 हजार छीन लिए गए।