भाजपा के किस नेता ने कहा-निगम की लापरवाही से बटाला निवासी डेंगू की मार झेलने के लिए मजबूर…..जानिए, इस खबर में…………..?

नितिन धवन.बटाला गुरदासपुर।

 नगर-कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष व सीनियर भाजपा नेता नरेश महाजन ने शहर में बिगड़ चुकी स्वास्थ्य  प्रणाली व डेंगू के प्रकोप पर चिंता जाहिर करते हुए इसे स्वास्थ्य विभाग और कॉरपोरेशन की नालायकी बताई है। उन्होंने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है कि लोगों को डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए कड़े कदम उठाए।

जबकि, महाजन ने दावा भी किया,अगर कॉरपोरेशन चाहती तो इस मुसीबत को पहले ही सम्भाल सकती थी। पूर्व कौंसिल प्रधान व सीनियर भाजपा नेता नरेश महाजन ने कहा कि इस समय शहर में डेंगू का प्रकोप जारी है, बहुत से लोग डेंगू की चपेट में आकर बीमार हो चुके हैं, लेकिन एक तरफ जहां प्राइवेट संस्थानों में भीड़ बहुत ज्यादा है तो दूसरी तरफ सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नाम मात्र सुविधाएं हैं। 

लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों में इलाज करवाना पड़ रहा हैं, जबकि सिविल अस्पताल को चाहिए था कि इस सीजन से पहले ही डेंगू के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए सारी सुविधाओं का इंतजाम करें। लेकिन देखने में आया है कि स्वास्थ्य विभाग और खास करके सिविल अस्पताल बटाला में इस प्रकार की कोई तैयारी नहीं की गई थी, जिस कारण आज शहर में डेंगू का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है और लोगों के ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नामात्र है।

50% LikesVS
50% Dislikes