लुटेरों के बुलंद हौसले…पुलिस नाकाम…..बटाला के बहादुर सेन में पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा में 3.50 लाख की लूट….सुरक्षा कर्मी की बंदूक छीन हुए फरार

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्राथमिक जांच—-कुल चार थे लुटेरे….पैसे निकालने के लिए पूछे फार्म, इतने में सुरक्षा कर्मी से शुरू कर दिया झगड़ा….पिस्तौल निकाल कर सबके हाथ ऊपर खड़े करा दिए

नितिन धवन.बटाला।

जिला गुरदासपुर के अधीन तहसील बटाला के लुटेरों के हौसले , इस कदर बढ़ चुकें है कि उनके जेहन में पुलिस का खौफ बिल्कुल समाप्त हो चुका है। इन पर लगाम लगाने में पुलिस की कार्यप्रणाली बिल्कुल नाकाम साबित हो रही है। ताजा उदाहरण, बटाला उपमंडल के अधीन गांव बहादुर सेन का सामने आया। यहां पर लुटेरों ने पंजाब एंड सिंध बैंक में साढ़े तीन लाख रुपए की लूट की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया। इतना ही नहीं, सुरक्षा कर्मी से बंदूक छीन कर कार में सवार होकर फरार हो गए। 

सूचना मिलने पर एसएसपी बटाला मुखविंदर सिंह भुल्लर समेत डीएसपी तथा अन्य पुलिस पार्टियां मौके पर पहुंची। घटना का जायजा लिया। बैंक मैनेजर के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों की संख्या कुल चार सामने आई। उनके हाथ में पिस्टल भी थी। बाहर कार खड़ी करके रखी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से सेखवां की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने वायरलेस के माध्यम से नाकांदी कर दी गई।

पुलिस दावा कर रही है कि जल्द लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला दर्ज कर लिया गया। मैनेजर ने पुलिस को दिए बयान में बताया की कि दोपहर डेढ़ बजे के करीब चार युवक बैंक में घुसे। सुरक्षाकर्मी से पैसे निकलवाने के लिए फार्म मांगा। उसके बाद झगड़ा शुरु किया। किसी बात को समझ पाते कि उन्होंने पिस्टल निकाल कर सभी के हाथ खड़े करा दिए। बैंक में से साढ़े तीन लाख की नगदी लेकर फरार हो गए। थोड़े दिन पहले मेहता से बटाला के उद्यमी से 22 लाख रुपए की लूट हुई थी। 

100% LikesVS
0% Dislikes