नितिन धवन.बटाला।
हमेशा ही जिंदगी में समाज को शिक्षित करने की पहल को प्राथमिकता देने वाले बैयरिंग कालजियट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शाखा बटाला के प्रिंसिपल डॉक्टर राजन की शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम श्रेणी की कार्यशैली को देखते हुए, उन्हें भारत शिक्षा रत्न के सर्वोच्च अवार्ड से द इकोनॉमिक फॉर हेल्थ एंड एजुकेशन ग्रोथ संस्था द्वारा दिल्ली में सम्मानित किया। यह अवार्ड हासिल करने वाले प्रिंसिपल डा.राजन जिला गुरदासपुर के प्रथम व्यक्ति है।
उनकी उपलब्धि को लेकर बैयरिंग कॉलेज की प्रबंधक कमेटी ने काफी प्रशंसा करते कहा कि इस सम्मान के साथ उनका तथा शिक्षा क्षेत्र में एक सम्मान बढ़ गया। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल राजन को प्रशंसा पत्र, ट्रॉफी तथा मेडल के साथ सम्मानित किया गया। उनका स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं तथा शिक्षा के क्षेत्र में काफी सराहनीय भूमिका रही। गरीबों के उत्थान के लिए शिक्षा के बारे उन्हें ज्ञान दिया तथा शिक्षित बनाकर समाज में एक नई पहचान देने में काफी सराहनीय भूमिका निभाई ।
एक अनुमान के मुताबिक, डा.राजन से शिक्षित कुछ गरीब वर्ग से संबंधित छात्र एक अच्छे मुकाम तक पहुंचने में काफी सफल रहे। मालूम हुआ है कि कुछ शिक्षा ग्रहण कर आईपीएस एवं आईएएस, पीसीएस रैंक पर काफी ईमानदारी तथा निष्ठा से काम कर रहे है।
प्रिंसीपल राजन के मुताबिक, बचपन का स्वप्न था कि उनसे शिक्षा ग्रहण करने वाला भविष्य में एक सफल इंसान बनें। कईयों ने इस मुकाम को हासिल किया, जिस कारण उनके मन को संतुष्टि मिलती है।
शिक्षा के साथ खेल में भी छात्र कमा रहे नाम
इस स्कूल से पढ़ने वाले छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी अपना नाम कमा रहे है। इसमें कई खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर स्कूल तथा संस्था का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर रहे है। उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के लिए खेलने के लिए उच्च व्यवस्था का प्रबंध किया गया। यहां के कोच छात्रों को बढ़िया ट्रेनिंग तथा शिक्षा देते है।
इससे पहले राष्ट्रपति से मिला था अवार्ड
प्रिंसीपल डाक्टर राजन को इससे पूर्व शिक्षा के ही स्तर को बढ़िया पहचान देने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर प्रणाब मुखर्जी से सम्मान मिला था। उस दौरान ट्राफी, मैडल, प्रशंसा-पत्र मिला था।
ये गणमन्य हुए शामिल
प्रिंसीपल डा.राजन के सम्मान समारोह में एंबेस्डर वीबी सोनी, उप-कुलपति डाक्टर एसके राधा, उतराखंड सरकार के पूर्व मंत्री डाक्टर धनिंदर प्रताप, पद्यम श्री अवार्डी प्रोफेसर एसएस बाखरी, आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव हरिपाल रावत आदि उपस्थित रहें।