विद्यार्थियों के बीच कराए रचनात्मक मुकाबले, जीवन में पौधे लगाने का दिया संदेश
विजेता विद्यार्थियों को वितरित किए सर्टिफिकेट तथा इनाम
नितिन धवन.बटाला।
बोरिंग कालेजिएट सीनियर सेकेंडरी के कार्यकारी प्रिंसिपल डॉक्टर राजन चौधरी ने अपने सफलतापूर्वक 11 वर्ष समाप्त कर लिए है। इस दौरान विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए ज्ञान बांटा गया तथा सफलता के गुर भी सिखाए गए। दीवाली पर्व मनाया तथा छात्राओं के बीच रचनात्मक मुकाबले कराए गए। उन्हें जीवन में पौधे लगाने का संदेश दिया गया। विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट तथा इनाम बांटे गए।

कार्यकारी प्रिंसिपल डॉक्टर राजन चौधरी ने जानकारी दी कि उनके कार्यकाल को ग्यारह वर्ष हो चुके है। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच , उन्हें सफल बनाने के लिए कई गुर दिए। कई विद्यार्थी वर्तमान में सरकारी दायरे तथा विदेश में उच्च मुकाम में पहुंच चुके है। उनकी कामयाबी की वजह से स्कूल तथा संस्था का सिर उंचा हुआ है।
रचनात्मक मुकाबले में प्रथम स्थान पर गुरदेव कौर, दूसरे स्थान पर हरमिसमरण कौर, तीसरे स्थान पर सिमरजीत, नवजोत तथा आराधना रहीं। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।