BATALA BREAKING—पुलिस-गैंगस्टर के बीच मुठभेड़—–मारा गया गैंगस्टर रणजीत, विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टरों के साथ थे संबंध

विकास कौड़ा / बटाला।


बटाला पुलिस और एक गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ में हो गई। घायल गैंगस्टर को बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस एनकांउटर में बटाला पुलिस के एक एएसआई भी गोली लगी है। घायल एएसआई अमृतसर में उपचाराधीन है।
मुठभेड़ बुधवार की देर रात करीब 10.30 बजे के करीब गांव रंगड़ नंगल के पास हुई। पुलिस ने मौके पर से एक पिस्टल 4 जिंदा कारतूस और 2 कारतूस के खोल बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर पर पहले से ही कई हत्या के मामले दर्ज हैं और विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टरों के साथ संबंध थे।

मृतक की पहचान रणजीत सिंह निवासी गांव मरड़ी कलां मजीठा के रूप में हुई है। मरने वाला गैंगस्टर रणजीत सिंह उर्फ राणा गैंगस्टर डोनी, प्रभ दासूवाल, अमन और मन घनशामपुरा के गैंग का सदस्य था।

वीरवार को बटाला में डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि बुधवार रात के वक्त गांव नत्त कलां के पास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने रोकने कोशिश की लेकिन मोटरसाइकिल सवार ने रुकने की बजाए पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। डीआईजी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इन दिनों मृतक रणजीत सिंह ने बटाला में ही किसी के घर में पनाह ली थी। पुलिस इस आरोपी को पनाह देने वालों पर भी कार्रवाई करेगी।

100% LikesVS
0% Dislikes