VIKAS KAURA.BATALA/SHRI HARGOBINDPUR/ GURDASPUR.
यहाँ पर कानून व्यवस्था का बुरा हाल है 15 अगस्त से पूर्व एक बहुत बड़ी घटना पंजाब के जिला गुरदासपुर ( श्री हरगोबिंपुर) में हुई है कपड़ा कारोबारी पर गोलियां चला दी गई ।वारदात को अंजाम देने वालों की कुल संख्या 3 बताई जा रही है । वारदात की तस्वीरें पास में लगें C.C.T.V में कैद हु गई है कोई गिरफ़्तारी की पुलिस ने अब तक कोई पुष्टि नहीं की। 3 अज्ञात के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया।
प्राथमिक जाँच पड़ताल माँ सामने आया कि वारदात किसी गैंगस्टर के कहने पर दी गई , फ़िलहाल किसी पुलिस अधिकारी ने इस बारे कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की हर पहलु पर पुलिस ने अपनी जाँच आरंभ कर दी है । पता चला की कारोबारी ने दौड़ कर अपनी जान बचाई, क्योंकि, बदमाशों ने गोलियों कारोबारी पर सीधे चलाई थी, उनका इरादा उसे जान से मारने का था, लेकिन वे अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाए। क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
1 माह में तीसरी बार चली गोलियां
बटाला शहर के अधीन क्षेत्र अपराधियों के गढ़ बन चुके है। गैंगस्टर यहां पर आए दिन कोई न कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे है। पिछले समय पता चला था कि इन वारदातों के पीछे विदेश में बैठे गैंगस्टर रंगदारी को लेकर दे रहे है। आए दिन कारोबारियों को फोन नंबर से फिरौती मांगने की धमकियां मिल रही है। खास बात यह है कि 1 माह में यह तीसरी वारदात सामने आई। इससे पहले भी कारोबारियों को ही गैंगस्टरों ने अपना निशाना बनाया। हालांकि, पुलिस ने इन वारदात को अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे धकेलने का दावा तो आवश्यक किया, लेकिन, नेटवर्क तोड़ने में अब तक नाकाम साबित रहीं।
इस क्षेत्र से आते है खतरनाक गैंगस्टर
बता दें कि माझा का जिला गुरदासपुर क्षेत्र गैंगस्टरों का एक गढ़ माना जाता है। इस क्षेत्र से ही गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, हैरी चट्ठा जैसे दर्जनभर गैंगस्टर आते है। जग्गू तो फिलहाल जेल में बंद है, जबकि, उसके गुर्गे बाहर जग्गू का नेटवर्क को चला रहे है। इसी प्रकार हैरी चट्ठा विदेश भाग गया है। उसे एनआईए ने अपनी मोस्ट वांटेड सूची में डाल रखा है। पिछले समय पता चला था कि हैरी पाकिस्तान चला गया है तथा वहां पर आईएसआई के शरण में बैठ गया है। वहां से पंजाब में अपना नेटवर्क चला रहा है। इनमें उसे आतंकियों का भी साथ मिल रहा है। पंजाब में फिरौती, हथियारों तथा नशे की खेप पाकिस्तान से भारत के पंजाब में ड्रोन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।