BIG NEWS……..बटाला के सरकारी अस्पताल में मिला शव……….पास में पड़ा था नशे का टीका, सरकार-विधायक-पुलिस का नशामुक्त दावा हुआ बिल्कुल फेल

वरिष्ठ पत्रकार.बटाला। 

नशा पंजाब में नासूर बनता जा रहा है। प्रतिदिन कोई न कोई युवक नशे की भेंट चढ़ रहा है। सरकार के दावे बिल्कुल फेल साबित हो रहे है। ताजा मामला, पंजाब के बटाला शहर से जुड़ा है। सरकारी अस्पताल के शौचालय से एक युवक का शव मिला है। प्राथमिक जांच में सूत्रों से पता चला है कि युवक की मौत नशे की वजह से गई। पास में एक सिरिंज भी हासिल हुई। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। इस बात की पुष्टि , सिविल अस्पताल एक शीर्ष अधिकारी ने दी। 

जानकारी के अनुसार, बटाला के सिविल अस्पताल में उस समय सनसनी फैल गई, जब अस्पताल के शौचालय में एक युवक गिरा पाया गया। उसे डॉक्टर के पास लेकर गए तो वह दम तोड़ चुका है। शव के पास एक नशे की सिरिंज हासिल हुई। इससे साफ प्रतीत हो जाता है कि युवक की जान नशे के टीके की वजह से गई। फिलहाल, अस्पताल के किसी शीर्ष अधिकारी ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। शव के पास कोई पहचान पत्र नहीं हासिल हुआ। 

अब सरकार तथा स्थानीय प्रशासन के उस दावे पर सवाल खड़ा हो जाता है कि वे अधिकतर कहते है कि पंजाब में बिल्कुल नशा खत्म हो चुका है अब पंजाब तरक्की की राह पर चल रहा है। खासकर , स्थानीय विधायक पर भी सवाल खड़ा होता है जो कि हर बार कहते है कि उनका क्षेत्र नशामुक्त हो चुका है।

100% LikesVS
0% Dislikes