वरिष्ठ पत्रकार विकास कौड़ा.बटाला.।
अल सुबह जिला बटाला पुलिस के अधीन थाना किला लाल सिंह में लांचर राकेट से हमले में बड़ा खुलासा हुआ। यहां इस हमले के तार विदेश से जुड़े होने के बताए जा रहे है, जबकि, एसएसपी बटाला ने इस हमले की पुष्टि नहीं करते हुए महज अफवाह बताया है। अब देखना होगा कि पुलिस तथा आतंकियों द्वारा जारी की गई पोस्ट में कितनी सच्चाई है। बता दें कि इस हमले को लेकर विदेश में बैठे हैप्पी पासिया तथा अन्य साथियों का नाम लेकर जिम्मेदारी ली। बताया जाता है कि हैप्पी पासिया इन दिनों विदेश में बैठकर अपना नेटवर्क चला रहा है। अब तक 2 दर्जन के करीब थाना तथा चौकी में हमला करने की जिम्मेदारी ले चुका है। फिलहाल, इस मामले में बटाला पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
क्या था पूरा मामला, जानिए, खास रिपोर्ट में..?
दरअसल, सोमवार की अल सुबह जिला बटाला के अधीन थाना किला लाल सिंह में एक बड़ा धमाका होने की बात सामने आई। पुलिस थाना के प्रभारी ने इस पूरे प्रकरण को लेकर अपने उच्च अधिकारियों को इतलाह की। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि इस प्रकार की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई। जबकि, सोमवार की दोपहर के करीब सोशल मीडिया एक पोस्ट खूब तेजी से वायरल हुई।
पोस्ट बब्बर खालसा आतंकी संगठन द्वारा जारी की गई। इस हमले को लेकर विदेश में बैठे गैंगस्टर हैप्पी पासिया ने थाना में राकेट लांचर से हमला करने की जिम्मेदारी ली। इसमें पंजाब के सिखों के साथ पंजाब पुलिस द्वारा अत्याचार करने की बात को दर्शाया गया। साथ ही में कहा कि पीलीभीत में उनके सदस्यों के साथ किया गए एनकाउंटर का बदला ले लिया गया।