..अधिक संख्या में बच्चे संक्रमित होने की वजह से पठानकोट में चौथी कक्षा तक स्कूल बंद…..नाईट कर्फ्यू पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला…हफ्ते के भीतर 300 से अधिक संक्रमितों की संख्या पार…जिलाधीश ने नियमों की कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश

प्रतीकात्मक तस्वीर

डोज तथा मास्क लगाना अनिवार्य……..डोज नहीं लगी होने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का सख्त फरमान

एसएनई न्यूज़.पठानकोट/चंडीगढ़।

पंजाब के पठानकोट में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रदेश सरकार तथा स्थानीय प्रशासन के लिए चिंता का बड़ा विषय है।  चौथी कक्षा से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए। एक बार फिर से पंजाब में कोरोना महामारी की संख्या एकदम से बढ़ने पर हर किसी के लिए चिंता बढ़ गई। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में परिस्थितियां पर कंट्रोल नहीं हुआ तो नाईट कर्फ्यू पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

जिलाधीश संयम अग्रवाल ने सोमवार सरकारी पत्र जारी कर , इसके लिए कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देश जारी किए। डोज तथा मास्क दोनों अनिवार्य कर दिया गया। डोज नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के भी निर्देश जारी किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, एक हफ्ते के भीतर जिला पठानकोट में तीन सौ से अधिक केस पार कर चुके है। यह एक प्रकार से काफी चिंताजनक बात है। क्योंकि, ओमीक्रॉन वेरिएंट भी अब सूबे में सक्रिय होने शुरु हो चुका है।

पिछले दिनों पंजाब में 2-3 केस की अधिकारिक पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक के स्वस्थ होने की भी स्वास्थ्य विभाग की अधिकारिक जानकारी दी गई। अब देखना होगा कि कोरोना के बढ़ते केस पर सरकार अगला कौन सा बड़ा फैसला लेती है। क्योंकि पिछले वर्ष  कोरोना महामारी के केस बढ़ने से कईयों की मौत हो गई। अप्रैल को नाईट कर्फ्यू  लगाया गया था। पंजाब के पठानकोट को हिमाचल-प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर  की सीमा लगती है। इसलिए , अंदाजा इस बात का भी लगाया जा रहा है कि संक्रमित सीमा क्षेत्र के लोगों के संपर्क में आए होगे।

जबकि, स्वास्थ्य तथा सिविल प्रशासन ने इस बारे कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की। इतना जरूर कहा कि संक्रमितों के संपर्क को ढूंढा जा रहा है, ताकि जल्द असली तथ्य सामने आ सके। बच्चों के ज्यादा संख्या में संक्रमित होना चिंता का तो विषय है, लेकिन प्रशासन, इस विषय पर गहनता के साथ काम करने में जुट गया।

इस आदेश पर करनी होगी पालना…अन्यथा हो सकती है बड़ी कार्रवाई

प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की कि जिन लोगों ने दो डोज नहीं लगाई है, उनके लिए सार्वजनिक तथा धार्मिक स्थल पर 15 जनवरी के उपरांत पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा। अगर नियमों की अवमानना करने वाला पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ प्रावधान के मुताबिक कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इनमें जिम, सब्जी मंडी, होटल, रेस्त्रां, क्लब जैसे सार्वजनिक स्थल भी शामिल है। 

चिंता का विषय…प्रतिदिन दो से तीन गुणा बढ़ रहे केस

प्रशासन ने बढ़ते केसों पर चिंता जाहिर करते कहा कि अब तक के सर्वे के मुताबिक, प्रतिदिन दो से तीन गुणा कोविड़-19 के केस बढ़ रहे है। ऊपर से ओमीक्रोन वेरिएंट ने सूबे में दस्तक दे दी। इस बात को लेकर भी स्थानीय प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है तथा अधिक से अधिक टेस्ट एवं डोज की संख्या में भी वृद्धि कर दी गई। डोज लगाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। किसी भी तरफ से कोई असुविधा है तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया। संपर्क करने पर हर प्रकार की जानकारी हासिल की जा सकती है। 

लोगों से अपील

जिलाधीश पठानकोट संयम अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि वह अपना-अपना डोज सही समय पर लगाए। मास्क डाल कर तथा सोशल डिस्टेंसिग का खास तौर पर ख्याल रखा जाए। भीड़ भाड़ वाले स्थल पर जाने से परहेज किया जाए। अधिक जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकला जाए। अगर किसी प्रकार से कोई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल करने की जरूरत हों तो हेल्पलाइन नंबर या फिर वेबसाइट पर जानकारी हासिल की जा सकती है। 

100% LikesVS
0% Dislikes