अध्यादेश के खिलाफ यह निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा..इतनी जून को किया जाएगा पेश, यह-यह होगे शामिल

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़। 

पंजाब सरकार के 19 और 20 जून को होने वाले विशेष सत्र के दौरान दिल्ली में अफसरों के तबादलों और पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा। निंदा प्रस्ताव 20 जून को पेश किया जाएगा।


सूत्रों की मानें तो इस प्रस्ताव के दौरान अरविंद केजरीवाल भी सदन में मौजूद रहेंगे। यह पहला मौका होगा जब किसी और राज्य का मुख्यमंत्री पंजाब विधानसभा की कार्यवाही को देखने के लिए मौजूद रहेगा। दूसरी तरफ विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि कांग्रेस अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी को समर्थन नहीं देगी। पंजाब और दिल्ली की इकाई का ही दबाव है कि अभी तक कांग्रेस के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करने का समय नहीं दिया है। वहीं, यह भी देखना होगा कि कांग्रेस का सदन में क्या स्टैंड रहता है।


याद रहे पंजाब सरकार ने स्पेशल सेशन की सारी तैयारियां शुरू कर दी है। इस दौरान डीजीपी की नियुक्ति को लेकर पुलिस अधिनियम 2007 में संशोधन होगा। इसके अलावा विधानसभा संशोधन बिल लाया जा सकता है। हालांकि अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes