मोगा में चुनाव आचार संहिता के नियम तोड़ने के आरोप में थाना सिटी में दर्ज है मामला
एसएनई न्यूज, स्टेट ब्यूरो /नितिन धवन/मोगा/चंडीगढ़।
बॉलीवुड की मशहूर हस्ती सोनू सूद के खिलाफ मामला दर्ज होने के उपरांत सोमवार शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए। इस बात की जानकारी मोगा में रहने वाले उनके स्वजनों तथा कुछ जानकारों ने दी। सोनू सूद के खिलाफ थाना सिटी पुलिस ने चुनाव आचार संहिता तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया था। जबकि, सोनू सूद पुलिस द्वारा बाहरी होने के आरोप का खंडन करते दिखाई दिए। उनके मुताबिक, वह शुरू से मोगा के रहने वाले है। फिर किस प्रकार से वह बाहर के हो गए।
दरअसल, पंजाब चुनाव आयोग ने 18 फरवरी को बाहरी राज्य के रहने वाले लोगों को प्रदेश छोड़ने के निर्देश जारी किए थे। जबकि, सोनू सूद मोगा में अपनी बहन मालविका के समर्थन में प्रचार करते दिखाई दिए। इतना ही नहीं, उनकी लग्जरी कार में मुंबई के रहने वाले दोस्त भी साथ देखे गए। शिअद प्रत्याशी ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी।शिकायत उपरांत पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने सोनू सूद की लग्जरी को कार को जब्त कर लिया। जांच-पड़ताल में सामने आया कि कार दत्त रोड के रहने वाले किसी बलविंदर सिंह के नाम पर है।
सोनू सूद के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि शिअद प्रत्याशी मतदाता को पैसे बांट रहे है। इस बात का पता लगाने के लिए गए, जबकि, उल्टा उन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, सोनू सूद के साउथ अफ्रीका रवाना होने के उपरांत पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जरूरी कार्रवाई की। इस बारे पुलिस ने किसी प्रकार से आधिकारिक पुष्टि नहीं की।