वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
कुख्यात गैंगस्टर लारेंस का दूसरा लाइव वीडियो सामने आया। लाइव वीडियो केंद्रीय जेल बठिंडा का हैं। इससे एक बात साफ साबित हो जाती है कि पंजाब पुलिस चाहे अपने यहां की जेल से वीडियो वायरल होने की बात नहीं मान रही हों, लेकिन, इंटरव्यू ने पुलिस तथा राज्य सरकार के जितने भी दावे थे, उन सब पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए। वर्तमान में कुख्यात गैंगस्टर बठिंडा की केंद्रीय जेल में बंद हैं। यह सब बात सामने आने पर एक प्रकार से जांच का विषय बन चुका है तथा एक बार फिर से विपक्ष को सरकार की कार्यप्रणाली को घेरने का अवसर मिल गया।
पंजाब में शुक्रवार उस समय खलबली मच गई, जब सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का असल गुनाहगार कुख्यात गैंगस्टर लारेंस ने अपनी दूसरी इंटरव्यू यानी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। इस वीडियो में गैंगस्टर, इस बात का दावा कर रहा है कि वह केंद्रीय जेल बठिंडा की बैरक से मोबाइल के माध्यम से वीडियो बना रहा है तथा उसके पास मोबाइल फोन हैं। शक्ल सूरत से पता चला है कि वीडियो बिल्कुल ताजा हैं। अभी तक पंजाब पुलिस निदेशक का कोई बयान सामने नहीं आया।
उल्लेखनीय है कि जब पहली इंटरव्यू लारेंस की सामने आई थी तो पंजाब पुलिस निदेशक आईपीएस गौरव यादव ने साफ कहा था कि लारेस का इंटरव्यू पंजाब का नहीं, बल्कि राजस्थान की जयपुर जेल का है। तब दो राज्य की पुलिस ने इस वीडियो को लेकर आमने-सामने हो गए थे, किसी ने भी अपने यहां की इंटरव्यू नहीं की बात कहीं थी।
फिर से खड़े हुए सवाल पंजाब पुलिस पर
कुख्यात गैंगस्टर का दूसरा इंटरव्यू (वीडियो) सामने आने के उपरांत एक बार फिर से पंजाब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए। इससे एक बात साफ स्पष्ट हो जाती है कि पंजाब की जेल गैंगस्टरों के लिए आराम का घर हैं। उन्हें हर प्रकार की सुविधा भीतर से मिल रही हैं। जेल में सख्त निगरानी का दावा करने वाली पंजाब पुलिस खुद, इस बार विवादों के घेरे में आ चुकी हैं। अब देखना होगा राज्य की आप सरकार तथा पुलिस क्या स्पष्टीकरण दे पाती हैं।
कुछ पुलिस अधिकारियों की गैंगस्टर ने की प्रशंसा
इस मामले में गैंगस्टर ने साफ कह दिया कि पंजाब के कुछ पुलिस अधिकारी उसकी बात को मानते हैं तथा वह उनका सदैव सम्मान करता हैं। लेकिन, उनके नाम नहीं सार्वजनिक कर सकता , क्योंकि, उनकी नौकरी पर आंच आ सकती हैं। अगर, इस बात का दावा कर रहा है तो यह भी एक प्रकार से जांच का विषय बन जाता हैं।
…शायद कोई समर्थन कर रहा
जानकारों की बात मानें तो उनका यह कहना है कि जेल के भीतर बंद कुख्यात गैंगस्टर बिश्नोई को कोई न कोई बाहर समर्थन कर रहा हैं। इसके पीछे राजनीति का बड़ा हाथ भी हो सकता है, क्योंकि, इन सब के बिना इतना बड़ा कदम उठाना कोई संभव नहीं हैं। फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर जेल अधीक्षक तथा तमाम अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग शुरू हो चुकी है, ताकि सच्चाई सामने आ सकें।