अमृतसर पुलिस की दबंगई स्टाइल……..रंजीत ऐवन्यू के रेहड़ी चालक को डंडे मारकर भगा दिया…कार चालक के साथ भी हुई धक्का-मुक्की

प्रतीकात्मक तस्वीर

दरोगा जी ने आरोपों को नकारा……….उच्च अधिकारियों ने जांच का दिया हवाला

अब देखना होगा, क्या हो पाती है कार्रवाई या फिर मामला चल जाएंगा ठंडे-बस्ते में

एसएनई न्यूज़.अमृतसर/चंडीगढ़।

हमेशा से ही अमृतसर के पुलिस अधिकारी अपनी जांबाज पुलिस टीम का दावा कर अपनी पीठ थपाते आए है, मगर  इस बार परिस्थितियों अतीत के आकलन से बिल्कुल प्रतिकूल कुछ तस्वीरें सामने आई। आरोप थाना रंजीत ऐवन्यू के दरोगा पर, इस बात के लग रहे है कि रंजीत एवेन्यू डी ब्लॉक क्षेत्र में एक रेहड़ी चालक पर रेहड़ी नहीं हटाने की वजह से डंडे से बुरी तरह से पिटाई कर दी। 

दरोगा जी का गुस्सा , जहां पर भी नहीं ठंडा हुआ कि नाका के दौरान एक कार चालक से बहस बाजी हुई। आरोप लगे कि दरोगा समेत पुलिस पार्टी ने कार चालक पर मुक्के बरसा दिया। मामला मीडिया में पहुंचा तो दरोगा जी बोले, रेहड़ी चालक के साथ कोई मामला नहीं हुआ। हां, कार चालक के साथ बहसबाजी होने की बात को जरूर मान लिया। ऊपर से दरोगा जी ने अपना बचाव करते , इतना कह दिया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस वालों ने किया हो सकता है। हमने कुछ नहीं किया। मामला अब समाप्त हो चुका है।

उधर, पुलिस के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंच चुका है। जांच का हवाला दे दिया गया। अब देखना होगा कि अमृतसर पुलिस के बड़े अधिकारी , इस मामले को लेकर कौन सा बड़ा कदम उठाती है या फिर मामले को ठंडे-बस्ते में डाल दिया जाएगा।

रेहड़ी चालक ने मीडिया से अपनी बात रखते कहा कि मैं एक गरीब आदमी हों। देश के कानून का सम्मान करता हूं। रेहड़ी लगा रखी थी। दरोगा जी पुलिस पार्टी समेत आए तो रेहड़ी हटाने के लिए दबंगई पर उतर आए। कुछ बोला तो डंडे से पीटना आरंभ कर दिया।  इस बात में उसका क्या कसूर है क्या गरीब आदमी क्षेत्र में रेहड़ी नहीं लगा सकता। प्यार से भी पुलिस , उसे जहां से रेहड़ी हटाने के लिए बोल सकती थी। 

कार चालक के साथ बहसबाजी में भी दरोगा जी तथा उनकी टीम द्वारा धक्का-मुक्की करने के आरोप लगें। मामला मार्कीट में आग की तरह फैला तो भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने अपनी साख बचाने के लिए, इस मामले में समझौता करने ही एक बेहतर विकल्प समझा। लेकिन मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंचने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने शुरु हो चुके है। अब देखना होगा कि दरोगा के खिलाफ पुलिस विभाग क्या बड़ा कदम उठाता है। 

100% LikesVS
0% Dislikes