नोकीले बरशे से दिया गया वारदात को अंजाम..पुलिस सीसीटीवी की मदद से चेहरों की कर रही पहचान
अनिल भंडारी/पवन कुमार/अमृतसर।
अमृतसर बेअदबी मामले में बड़ा सुराग पुलिस के हाथ लगा है। सोशल मीडिया में घटनाक्रम को अंजाम देने वाले 5 निहंग सिंहों की तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। सभी के हाथ में नोकीले बरशे है। सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर पुलिस उक्त अपराधियों के चेहरों की पहचान कर रही है। पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि जल्द कथित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्राथमिक तौर पर पुलिस ने कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। मामला सोमवार-मंगलवार की मध्यकालीन रात्रि का बताया जा रहा है। गुरु बाजार क्षेत्र में शिव विवाह आयोजित किया गया। अहम वक्त पर कुछ निहंग सिंहों ने कार्यक्रम में खलल डालने के लिए अपनी नोकीले बरशे से भगवान के स्वरुप में बड़े-बड़े छेद कर दिए। वारदात को अंजाम देने के उपरांत वहां से फरार हो गए। इनकी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।
उधर, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच-पड़ताल तीव्र गाति से आरंभ कर दी। हर पहलू पर पुलिस गहनता से तफ्तीश कर रही है। पुलिस इस केस में विशेषज्ञों की मदद भी ले रही है। उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताते हुए जांच-पड़ताल किसी हाईकोर्ट के सेवानिवृत जस्टिम से कराने की मांग रखी गई है। फिलहाल, इस मामले को लेकर शासन अगला कदम क्या उठाता है। इस बारे आने वाला समय ही तय करेगा। फिलहाल, मामला काफी गर्मा चुका है।