अमृतसर से आई अच्छी खबर……….केजरीवाल ने किया ऐलान आप सरकार आने पर सभी अध्यापक होंगे रेगुलर

पंजाब का शिक्षा सिस्टम, स्वास्थ्य सेवाएं आम आदमी पार्टी देगी बेहतर, विशाल समूह ने भरी हुंकार

पवन कुमार.अमृतसर/चंडीगढ़।

अमृतसर से पूरे पंजाब के लिए अच्छी खबर सामने आई। मंगलवार आप संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अमृतसर पहुंचने पर एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो पंजाब के अस्थायी अध्यापकों को तत्काल पक्का कर दिया जाएगा। उन्हें रेगुलर अध्यापकों की भांति हर सुख सुविधा मिलेगी।

शिक्षा प्रणाली, स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं बेहतर देने की बात को अरविंद केजरीवाल ने फिर से मंच में दोहराया। इस भर के लोगों के विशाल समूह ने रैली में हुंकार भर दी। अरविंद केजरीवाल सोमवार से ही पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर है। सोमवार को मोगा, लुधियाना के उपरांत मंगलवार को गुरु नगरी अमृतसर पहुंचे। यहां पर जिला स्तरीय नेताओं तथा पंजाब के आप नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान केजरीवाल ने पंजाब के शिक्षकों के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए, राज्य सरकार को फिर से सोचने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनने पर सबसे पहले लंबे समय से अस्थायी तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षक जगत को राहत दी जाएगी। उन्हें पक्का कर हर सुविधा दी जाएगी, जिस कारण वे लंबे समय से वंचित है। 

पंजाब के स्वास्थ्य तथा शिक्षा संबंधी नीतियों पर पंजाब की चन्नी सरकार को घेरने से भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकारी शिक्षा प्रणाली पूर्ण रूप से खराब है। स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं गरीब तक नहीं पहुंच रही है, जबकि दिल्ली माडल का जिक्र करते कहा कि उनकी सरकार से पहले दिल्ली में भी ऐसे ही हालात थे। आप सरकार आई तो सारे सिस्टम को दुरुस्त किया। अब दिल्ली के सरकारी स्कूल तथा अस्पताल निजी क्षेत्र से कम नहीं है।

उनका स्वप्न है कि पंजाब को भी दिल्ली की तर्ज पर यहां का सुधार किया जाए। इसके लिए उनकी विभिन्न टीमों ने खाका तैयार कर, उस पर गंभीरता से काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने पंजाब की जनता का तह दिल से धन्यवाद करते कहा कि उन्हें यहां से खूब प्यार मिल रहा है। जनता को पता चल चुका है कि आप ही उनके काम आ सकती है।

 शिअद-कांग्रेस पर अपना तंज कसते कहा कि इन दोनों ने ही पंजाब में राज  किया, जबकि दोनों ने ही यहां की जनता के लिए कुछ खास नहीं किया। इस समय हर वर्ग, इनकी हरकतों को जान चुका है। चुनावी वादे कर सत्ता में काबिज होने के बाद हर वादे को भूल जाते है।

कैप्टन की राज में अध्यापकों पर लाठीचार्ज करा कर, इस बात को साबित कर दिया गया कि अधिकार मांगने वाले के साथ ऐसा ही सलूक होगा।

सीएम चेहरा फिर से गायब

आम आदमी पार्टी अभी तक पंजाब के लिए सीएम चेहरा घोषित नहीं कर सकी। कयास, इस बात के लगाए जा रहे है कि अरविंद केजरीवाल इस बार सीएम चेहरा के नाम पर मोहर लगा सकते है, जबकि अन्य मुद्दों का वादा कर अरविंद केजरीवाल ने सीएम चेहरा घोषित नहीं सके।

चर्चा, इस बात की भी शुरू हो चुकी है केजरीवाल पंजाब में बड़ा चेहरा सामने लाकर सीएम के नाम की घोषणा कर सकते है। आखिर वह कौन होगा, इस बारे अभी तक बड़ा सस्पेंस ही चल रहा है।

ऑटो-टैक्सी चालकों से रही बैठक अच्छी

केजरीवाल ने बताया कि उनकी लुधियाना टैक्सी-ऑटो चालकों के साथ बैठक काफी अच्छी रही। उनके साथ चाय की चुस्कियों का संवाद लेकर , उनसे लंबी चर्चा हुई। बैठक काफी सादगी तरीके से हुई। इन चालकों ने उनके साथ पंजाब के कई गंभीर मुद्दों को शेयर किया। उन्हें आश्वासन दिया कि पंजाब में आप का पूर्ण रूप से सहयोग देगे।कुंवर ने झोंकी पूरी ताकत

अमृतसर के विधानसभा हलका उत्तरी के आप दावेदार प्रत्याशी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अमृतसर में पूरी ताकत झोंक दी। उनके साथ समर्थकों की लंबी कतार देखी गई। कुला मिलाकर , उन्होंने आप पार्टी तथा केजरीवाल तक एक प्रकार से संदेश दे दिया कि उत्तरी विधानसभा हलका से उनसे बेहतर प्रत्याशी कोई नहीं है। वैसे भी कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी में शामिल कराने के लिए खुद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे थे। 

50% LikesVS
50% Dislikes