अमृतसर से आई बड़ी खबर—-एके-47 एवं भारी मात्रा में हथियारों सहित 3 गिरफ्तार, पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

एक संयुक्त अभियान चलाते हुए पंजाब पुलिस एवं दिल्ली पुलिस ने  आतंकवादी लखबीर सिंह लंडा के 3 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए कथित अपराधियों के पास से एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। दीवाली व त्योहारों के अवसर पर यह तीनों राज्य में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने वाले थे। पुलिस ने बताया कि तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


एक होटल से हुई गिरफ्तारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों को अमृतसर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों इस होटल में काफी दिनों से रह रहे थे। दिल्ली और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने जब तीनों आरोपियों के कमरे की तलाशी ली तो वहां से तीन पिस्टल बरामद हुई हैं। आरोपियों से एक एके-47 भी बरामद की गई है। अमृतसर पुलिस शुक्रवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल करेगी। कल ही इन आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधिकारियों की ओर से बड़ा खुलासा किया जाएगा।


लंडा चला रहा पंजाब में नेटवर्क
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा में बैठे लखबीर सिंह लंडा के पंजाब व भारत में चल रहे नेटवर्क पर दिल्ली और पंजाब की पुलिस नजर बनाए हुए थे। जैसे ही दिल्ली की पुलिस को गुप्तचर विभाग से सूचना मिली कि लंडा के तीन साथी अमृतसर में छिपकर बैठे हैं और पंजाब में दीवाली के आसपास बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसके बाद दिल्ली और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।


उल्लेखनीय है कि कनाडा में बैठा आतंकी लंडा पंजाब में दिवाली के आसपास बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है। दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला तो उन्होंने और अधिक जानकारियां इकट्ठा करना शुरू कर दीं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अमृतसर पुलिस के साथ मिल कर एक होटल में रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान पुलिस की ओर से शुक्रवार को सार्वजनिक किए जाने की संभावना है। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने भी ट्वीट करके पकड़े गए आरोपियों और उनसे बरामद हथियारों का खुलासा किया है।

100% LikesVS
0% Dislikes