आप प्रत्याशी जीवनजोत का टिकट कटने का संकेत……..दिल्ली में आप कर रही रिव्यू….किसी लोकप्रिय शख्सियत पर खेल सकती दांव

फोटो कैप्शन- पीपीसीसी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू तथा शिअद के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया

सुगबुगाहट….बिक्रम मजीठिया नवजोत सिंह सिद्धू के मुकाबले पूर्वी विधानसभा हलका में लड़ सकते चुनाव

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर नए प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, अब उस सूची में अमृतसर के विधानसभा हलका पूर्वी से पूर्व आप जिला अध्यक्ष तथा वर्तमान में पार्टी की प्रत्याशी जीवनजोत कौर की टिकट कटने के संकेत मिल रहे है। इस बात की पुष्टि पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों ने की। बताया जा रहा है कि दिल्ली में पार्टी हाईकमान, इस सीट पर रिव्यू कर रही है। बात यह भी सामने आ रही है कि यहां पर किसी लोकप्रिय शख्सियत पर पार्टी अपना दांव खेल सकती है।

फोटो कैप्शन- विधानसभा हलका पूर्वी की आम प्रत्याशी जीवनजोत कौर । (सौजन्य इंटरनेट मीडिया)

सुगबुगाहट, इस बात की भी , इस बार शिअद के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा वर्तमान में विधानसभा हलका मजीठा के विधायक बिक्रमजीत सिंह मजीठिया यहां से नवजोत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते है। फिलहाल, इस बात के अभी किसी प्रकार से अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। लेकिन, चर्चा का बाजार इस बात को लेकर काफी सरगर्म है।

आप की जिलाध्यक्ष जीवनजोत कौर पार्टी में काफी सक्रिय नेता है। उन्होंने पार्टी में शुरुआत एक आम वर्कर के रूप की। धीरे-धीरे कई मुद्दों को उठाकर पार्टी की नजरों में अपना वर्चस्व कायम किया। फिलहाल, आम आदमी पार्टी के सूत्रों से खबर, इस बात की मिल रही है कि पार्टी ने टिकट आवंटन करने के उपरांत पाया कि पार्टी के बीच ही कुछ प्रबल दावेदारों ने पार्टी के समक्ष एक बात रखी है कि इस सीट पर किसी मजबूत या फिर लोकप्रिय शख्सियत को उतारना ही पार्टी के हित में होगा। उनके विचार सुनने के बाद ही पार्टी ने इस सीट पर रिव्यू करना शुरू कर दिया।

फोटो कैप्शन- पंजाबी सिंगर बब्बू मान। (सौजन्य इंटरनेट मीडिया)

अगर, इस विधानसभा क्षेत्र में संभव हो पाता है कि सिद्धू व मजीठिया चुनाव मैदान में उतर जाते है तो आप को इनका मुकाबला करने के लिए उनकी टक्कर देने वाला मजबूत प्रत्याशी खड़ा करना पड़ेगा। चर्चा, इस बात की भी चल रही है कि इस क्षेत्र में अन्य चार चेहरों को नजरअंदाज कर पार्टी किसी पंजाबी गायकार को यहां से चुनाव लड़ा सकती है। सुगबुगाहट, इस बात की भी है पंजाबी सिंगर इंडस्ट्री के सफल गायकार बब्बू मान पर भी दाव खेल सकती है। क्योंकि पिछले दिनों इस बात की भी चर्चा चली थी कि बब्बू मान किसी वक्त भी राजनीति में अपना करियर शुरू कर सकते है।

फोटो कैप्शन- आप नेता विपिन ढंड।

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में आम आदमी पार्टी का नाम लेकर एक नई चर्चा का विषय छेड़ दिया था। अब देखना होगा कि वाक्य आम आदमी पार्टी या फिर बब्बू मान , इस सीट पर आप के प्रत्याशी के तौर चुनाव लड़ सकते है। 

चर्चा, इस बात की भी शुरू हो चुकी है, कि आम आदमी पार्टी पूर्वी तथा सेंट्रल हलके में अपनी राजनीति स्थिति मजबूत करना चाहती है। क्योंकि पूर्वी में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह , अब सुगबुगाहट बिक्रमजीत सिंह मजीठिया तथा सेंट्रल हलक में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने सेंट्रल हलके से भी अपने प्रत्याशी का नाम रिव्यू सूची में डाल दिया है। क्योंकि, वहां पर प्रत्याशी सीट जीत पाने में इतना मजबूत नहीं है। अगर , इन दो सीटों पर आप मजबूत प्रत्याशी खड़ा कर पाती है तो सत्ता हासिल करने के दौरान इन विजय प्रत्याशियों का सत्ता में बड़े पद पर जाना लगभग तय है। क्योंकि कांग्रेस के विजेता प्रत्याशी भी प्रदेश की सत्ता में अहम पद पर बैठे है। 


फोटो कैप्शन- आप नेता परमिन्दर सेठी।

चर्चा, इस बात की भी चल रही है कि यहां पर अन्य टिकट के दावेदार , अपनी मजबूती दिखाने के लिए लोगों का समूह इकट्ठा करना शुरू कर दिया। वह तो इतना तक कह रहे है कि जनता उनके साथ है। अगर हाईकमान उनके बारे जनता के समक्ष पूछ लें तो यकीनन , उन्हें टिकट देने के लिए मजबूर होना ही पड़ेगा। इतना ही नहीं, टिकट जीतने का भी 100 फीसद दावा कर रहे है।

इस सूची में सबसे ऊपर एडवोकेट वीके ढांड दावा कर रहे है, जबकि, सबसे हैरान करने वाली बात यह सामने आ रही है कि हल्का पूर्वी से आप के वरिष्ठ नेता तथा अरविंद केजरीवाल के बेहद नजदीक एडवोकेट परमिंदर सेठी तो सीट को सुनिशिचत रूप से जीतने के लिए किसी लोकप्रिय चेहरा को खड़ा करने की वकालत कर रहे है। अगर फिर भी पार्टी, उन्हें टिकट दे भी देती है तो वह सीट पर जीत हासिल करने का दावा भी कर रहे है। युवा आम नेता कुणाल, पार्टी के फाइनल फैसले पर सब कुछ छोड़ रहे है। टिकट रिव्यू की बात पर कोई जानकारी नहीं होने का भी हवाला दे रहे है। उधर, आप प्रत्याशी जीवनजोत कौर से कई बार संपर्क किया तो फोन स्विच आफ आ रहा था।  


विशेषज्ञों तथा पार्टी के कुछ नेताओं की राय

कैप्शन- आप नेता कुणाल।

इस पूरे मामले को लेकर एक बात को साफ साबित हो चुकी है कि वाक्य में पार्टी अमृतसर के विधानसभा हलका पूर्वी तथा सेंट्रल हलका से टिकट पर रिव्यू कर रही है। इस बात का पार्टी प्रत्याशियों को भली-भांति से अंदाजा हो चुका है। पार्टी का अगला फैसला लेने पर कुछ राजनीति विशेषज्ञों तथा पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने अपनी मंशा तथा राय जाहिर करते कहा कि यह दो सीट वाक्य ही कड़े मुकाबले की है, इसलिए पार्टी को जिस किसी को टिकट देनी है, उसमें अधिक प्राथमिकता किसी बड़े चेहरे को देनी चाहिए।

जिस प्रकार से पार्टी ने चंडीगढ़ नगर-निगम में कुछ अलग कर दिखाया। उस बात से पंजाब में भी आप को सफल बहुमत हासिल हो सकता है। लेकिन, उससे पूर्व इन दो सीट पर बड़े चेहरों को चुनाव लड़ाना जरूरी होगा। इस समय पंजाब में आप की हवा चल चुकी है। आम वर्कर से लेकर पदाधिकारी जीत को सुनिश्चित करने के लिए मैदान में जुट चुका है। 

93% LikesVS
7% Dislikes