आप सीएम चेहरा मान की सुरक्षा में बड़ी चूक…..रोड शो दौरान आंख में गिरी तीखी चीज निकला खून….पांच मिनट कार के भीतर मान बैठ गए चुपचाप….बाद में बोले कोई बात नहीं फूल ही था

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

प्रदेश के जिला अमृतसर में आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा भगवंत मान का चुनावी प्रचार रोड शो था। रोड शो अमृतसर के अटारी रोड पर था। वह यहां के आप प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में विशेष रूप से उपस्थित हुए थे। इस बार भगवंत मान के रोड शो में बड़ी चूक का मामला सामने आया। अपनी कार की छत को खोलकर समर्थकों तथा अभिवादन करते हुए, उनकी आंख में कोई तीखी लगी। आंख को पकड़कर पूरी पांच मिनट नीचे बैठ गए। आंख से खून निकलने लगा। एकदम लोग चकित रह गए। बाद में फिर खड़े हुए तो बोले कोई बात नहीं कुछ नहीं हुआ। आंख में लगता फूल लग गया।

मगर बड़ी हैरान करने वाली बात यह है कि फूल आंख में लगने से कभी खून नहीं निकलता। आशंका जताई जा रही है कि किसी शरारती तत्व ने मान पर कोई तीखी चीज फेंकी। जिस कारण उनके आंख से खून निकल आया। फिलहाल, आप इस मामले को राजनीति रंगत नहीं देने के मोड़ में नहीं दिख रही है, जबकि अक्सर देखा गया है कि आप हमेशा से ही किसी बात को लेकर राजनीति रंगत देने में अन्य पार्टियों से काफी आगे चल जाती है। जानकार मानकर चल रहे है कि मान ने काफी सूझबूझ का परिचय दिया तथा इससे लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा। फिलहाल, आज के रोड शो में आप के समर्थन में लोगों ने फूलों के साथ मान का स्वागत कर, इस बात का संदेश दे दिया है कि अब हवा का रुख आम आदमी पार्टी की तरफ चल पड़ा है। 

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली तथा पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की दाखा में सुरक्षा चूक सामने आई थी। फिलहाल दोनों ही मामलों को लेकर केंद्रीय एजेंसी जांच पड़ताल कर रही है। पंजाब में बड़े नेताओं की सुरक्षा में चूक का मामला बार-बार सामने आने पर कहीं न कहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे है। 

50% LikesVS
50% Dislikes