आप से निलंबित विधायक कंवर संधू की कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा…..विधानसभा भवन में सीएम चन्नी-संधू के बीच हुई लंबी मुलाकात

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब के मुख्यमंत्री कांग्रेस के लिए काफी असरदार साबित हो रहे है। खासकर आम जनता में सरकार का विश्वास कायम करने तथा आप के विधायकों को कांग्रेस में शामिल करने में काफी अहम भूमिका निभाने में सफल साबित हुए। अब खरड़ से आप पार्टी के निलंबित विधायक कंवर संधू का कांग्रेस में शामिल होने की पूरी -पूरी चर्चा चल रही है।

इतना ही नहीं, सीएम-चन्नी के साथ बीती रात विधानसभा भवन में मुलाकात करने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में बुधवार खूब तेजी के साथ वायरल हुई। संकेत इस बात की ओर पूरे-पूरे मिल जाते है कि कांग्रेस में संधू का आना लगभग तय हो चुका है। सिर्फ तो सिर्फ औपचारिक तौर पर घोषणा होनी शेष रह गई है। अगर, ऐसा संभव हो पाता है तो कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत होगे।

क्योंकि , कंवर संधू की आम जनता के बीच अच्छी साख है तथा बेबाक एवं ईमानदार छवि के रूप में संधू जाने जाते है। जबकि, अरविंद केजरीवाल राजनीतिक मंच पर इस बात को लेकर पहले से दोहरा चुके है कि उनकी पार्टी को छोड़कर वहीं जा रहे है, जिन्हें भयं था कि उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट काटने वाली है।

कुल मिलाकर आप के छह विधायक आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके है। जिन चेहरों ने आप को छोड़ा है, वह राजनीतिक तौर पर अच्छी साख रखते है। इन्हें सीट जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जाता है। राजनीतिक विश्लेषण के मुताबिक , आने वाले समय में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत हो सकती है तथा इन्हें टिकट देकर कांग्रेस को फायदा ही होगा। 

50% LikesVS
50% Dislikes