इडी ने सुखपाल खैहरा को चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार, ड्रग्स से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

फोटो कैप्शन---कांग्रेस में शामिल होने के दौरान कैप्टन के साथ पुरानी तस्वीर। फाइल फोटो।

कुछ देर पूर्व ही कांग्रेस में हुए थे शामिल, सियासी भूचाल की चर्चा तेज

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

अभी-अभी पंजाब की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा हलके भुलत्थ से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैहरा को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी ड्रग्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में की गई है। खैहरा दो दिन से इडी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में जांच में शामिल हो रहे थे। गिरफ्तारी के बाद चंडीगढ़ सिविल अस्पताल में उनका मेडिकल करवाया गया।

सुखपाल सिंह खैहरा 2017 में आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक चुने गए थे। इससे पहले उन्होंने पंजाब एकता पार्टी भी बनाई थी। इसी साल अगस्त में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में खैहरा कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स से जुड़ा मामला
सुखपाल सिंह खैहरा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स से जुड़ा मामला चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद उनसे अगली पूछताछ दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में होगी। इससे पहले ईडी की टीम उनके आवास में छापेमारी दौरान गहनता से जांच-पड़ताल कर चुकी है। 

नशे के मामले में चल रही थी कार्रवाई
सुखपाल खैहरा के खिलाफ फाजिल्का की अदालत ने केस चलाने की मंजूरी दी थी। इसके बाद से वह सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर थे। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि अदालत में पेश करने के दौरान ही इडी इसका खुलासा करेगी। इस मामले के कारण ही खैहरा को नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ना पड़ा था।

50% LikesVS
50% Dislikes