भीतर ही भीतर कांग्रेस में कलह शुरु, लगाम लगाना चुनौती
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
पंजाब में जब से नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपना पदभार संभाला है, तब से बड़े-बड़े अधिकारियों से लेकर कई विभागीय बाबुओं के तबादले बड़े स्तर पर किया जा रहे है। इधर-उधर करने से अब चन्नी अपने विरोधियों के निशाने पर आ गए। पहले प्रमुख सचिव विनी महाजन, एजी अतुल नंदा जैसे कई अधिकारियों के सीएम ने अपने फैसला देते हुए इनके तबादला करते हुए अपने खास अधिकारियों को इन जगहों पर स्थान दे दिया गया। इस फैसले को लेकर कांग्रेस में भीतर ही भीतर कलह शुरु हो गया। इन पर अब लगाम लगाना सबसे बड़ी चुनौती बन गई।
जानकारी के मुताबिक 5 आईएएस तथा 5 ही आईपीएसी अधिकारियों को बदल दिया गया तथा उनकी जगह पर चन्नी के चहेतों को अवसर दिया गया। चर्चा, इस बात की भी चल रही है यह सब कुछ संभव पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इशारे पर हो रहा है, जबकि कांग्रेस हाईकमान इस प्रकार बातों को अफवाह का हवाला देकर सिरे से नकार रही है।
नई नियुक्ति के तहत आईएएस अधिकारी कमल किशोर यादव को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का प्रिंसिपल सचिव के साथ-साथ इनफार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन विभाग का प्रिंसिपल सचिव लगाया गया है।
तनू कश्यप को आईआरडी में ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर और नरेगा का एडिशनल कमिश्नर, आईएएस अमित कुमार को हेल्थ एवं फैमिली वेलफेयर में मैनेजिंग डायरेक्टर और पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन का एडिशनल प्रिंसिपल सचिव, सुमित नारंग को पब्लिक रिलेशन विभाग में डायरेक्टर, गिरीश दयालन को स्पेशल सेक्रेटरी इन गवर्नेंस, पीसीए अनमोल सिंह धालीवाल को मुख्यमंत्री का डिप्टी प्रिंसिपल सचिव, मनु थिंद को लार्टीस डायरेक्टर, पीसीएस उदयादीप सिंह सिद्धू को चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव पॉलिसी इन हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट, मनजीत सिंह चीमा को मुख्यमंत्री का डिप्टी प्रिंसिपल सचिव और गोपाल सिंह को डिप्टी सचिव इनफार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन लगाया गया है।