वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
एक हवस के दरिंदे को कनाडा की पुलिस ने गिरफ्तार किया। कथित अपराधी पीछे से भारत के पंजाब का निवासी है। उसके खिलाफ 3 मामले दुष्कर्म के दर्ज है। बताया जा रहा है कि कथित अपराधी ब्रैम्पटन निवासी अर्शदीप सिंह (22) ने अलग-अलग महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसा कर उनके साथ दुष्कर्म किया। वह स्टडी वीजा पर रह रहा है।
….जानिए, कैसे बनाता था अपना शिकार
कथित अपराधी अर्शदीप सिंह खुद को राइड शेयर ऑपरेटर बता महिलाओं को लिफ्ट दिया करता था । एक ही महीने में एक ही तरह की तीन घटनाएं सामने आने के बाद 2 क्षेत्र पील व यॉक पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया।
तीनों पीड़ित महिलाओं ने बताया कि युवक बीच-बीच में पंजाबी में बात करता था। जिसके बाद से ही पुलिस पंजाबी मूल के युवकों से पूछताछ करने लगी थी। बीते दिन पील पुलिस को सफलता मिली और सार्वजनिक घोषणा की है कि अगर किसी अन्य महिला के साथ भी युवक की तरफ से घटनाओं को अंजाम दिया गया है तो उसकी जानकारी साझा की जाए।
तेजी से सुलझाया मामला
पील क्षेत्रीय पुलिस के डिप्टी चीफ निक मिलनोविच ने कहा कि यह गिरफ्तारी हमारी टीम की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। हम यौन हिंसा और लिंग-आधारित अपराधों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेंगे।
वहीं, यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस के डिप्टी चीफ अल्वारो अल्मेडा ने कहा कि हमारी संयुक्त कार्रवाई से यह मामला तेजी से सुलझ सका। यह दोनों विभागों के सहयोग का एक और सफल उदाहरण है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति से राइड शेयर सेवाएं न लें और हमेशा सतर्क रहें।