ईडी का सीएम चन्नी की साली के घर छापा……अवैध रेत खनन का मेन सरगना है चन्नी की पत्नी का भांजा हनी
मोहाली, लुधियाना, पंचकूला समेत कुल 12 जगह चल रही रेड…राजनीति हुई सरगर्मआप के तेवर तीखे…..हम तो पहले ही कह रहे थे कि चन्नी के क्षेत्र में चल रही अवैध रेत खनन
नितिन धवन.चंडीगढ़।
केंद्र की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह पंजाब के मोहाली, लुधियाना, पंचकूला समेत लगभग 12 ठिकानों में एक छापेमारी की। बताया जा रहा है कि मामला वर्ष 2018 में पंजाब के एक थाना में दर्ज अवैध रेत खनन मामले को लेकर दबिश दी गई।
मुख्यारोपित पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी का सगा भांजा भूपिंदर सिंह उर्फ हन्नी बताया जा रहा है। मोहाली की सोसाइटी कॉलोनी से , उसे ईडी की टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। इस पूरे प्रकरण को लेकर राजनीति काफी सरगर्म हो चुकी है। कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा कर चुनाव में राजनीति रंजिश करार दे रही है, जबकि आप ने तो दो कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि इस बात को लेकर हम पूर्व में कह रहे थे कि पंजाब के सीएम के विधानसभा क्षेत्र के अधीन ही अवैध रेत खनन का काम सरेआम चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि अवैध रेत खनन को लेकर पिछले समय आम आदमी पार्टी के पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने तो मीडिया को साथ लेकर अवैध रेत खनन के सरेआम आरोप लगाते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार तथा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था। जबकि, चन्नी ने भी अगले दिन इस बात को साफ तौर नकारते हुए उक्त क्षेत्र पर जाकर साफतौर पर मीडिया के समक्ष कहा था कि कोई अवैध रेत खनन का काम नहीं चल रहा है। सब सरकार के अधीन काम हो रहा है।
पता चला है कि वर्ष 2018 के अवैध रेत खनन मामले को लेकर कुछ समय पूर्व ही ईडी ने जांच अपने अधीन ले ली थी। इस केस में पकड़े गए आरोपी खुलासा किया था कि बड़े-बडे नेता तथा रसूखदार लोग शामिल है। उसने चन्नी की पत्नी के सगे भांजे भूपिंदर सिंह हन्नी का नाम उजागर किया था। इसलिए ईडी ने पंजाब तथा पंचकूला समेत कई हिस्सों में रेड की।