ईडी की बड़ी कार्रवाई…….लुधियाना में फास्टवे , जुझार ट्रांसपोर्ट ठिकानों पर हुई छापेमारी

दस्तावेज खंगालने में लगी ईडी टीम…….संचालक सुखबीर बादल का काफी नज़दीकी

एसएनई न्यूज़.लुधियाना/चंडीगढ़।

इस समय की लुधियाना से बड़ी खबर सामने आई। लुधियाना में फास्टवे तथा जुझार ट्रांसपोर्ट के संचालक यहां ईडी ने छापेमारी शुरू कर दी। वहां पर रिकार्ड खंगाला जा रहा है। संचालक गुरदीप सिंह शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर बादल का खास माना जाता है। इस रेड को राजनीति एंगल से भी जोड़ देखा जा रहा है।

फिलहाल, इस मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्वू ने ईडी की रेड की वकालत करते कहा कि यह बिल्कुल सही है। क्योंकि, पंजाब में फास्टवे  के नाम पर एकाधिकार का माफिया चल रहा है। इसे स्वतंत्र होना समय की अनिवार्यता है। 

दरअसल, पिछले दौर में फास्टवे के नाम पर आरोप तय हुए थे कि इन्होंने ठेका सिस्टम को लेकर बड़ा घोटाला किया। इसकी जांच पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पूरी की थी। बाद में मामला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पास चला गया। ईडी ने इस केस को लेकर वीरवार को लुधियाना के फास्टवे कार्यालय तथा संचालक के आवास पर दबिश दी।

इस रेड की वजह से पंजाब में सनसनी फैल गई। जबकि दो दिन पहले ही सीएम पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने संबोधन में कहा था कि केबल वालों को सिर्फ 100 रुपए प्रतिमाह दिया जाए। उसके बाद फास्टवे के संचालकों ने चंडीगढ़ प्रेस वार्ता कर कहा था कि 130 रुपए ट्राई का रेट तय, शेष चैनल के मुताबिक पैसे चार्ज किए जाते है। 

50% LikesVS
50% Dislikes