पंजाब के किस मंत्री के करीबी को बचाया गया, इस मामले-जानिए, इस पूरे प्रकरण में…….?
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
पंजाब एंड हरियाणा की उच्च न्यायालय ने एक मामले की अपील पर सुनवाई करते हुए एसएसपी होशियारपुर को फटकार लगाई। मामले में साफतौर पर पंजाब के एक मंत्री के खासमखास बदमाश को कानूनी दांव पेच में बचाने का प्रयास किया गया। जबकि, जिनके साथ अन्याय हुआ, उन्हें, इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस निदेशक, पंजाब मुख्यमंत्री तक एक पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाने पड़ी। इन सबका कोई फायदा नहीं होने पर याचिकाकर्ता को विवेक कौशल तथा कमल भार्गव को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
इस पूरे मामले में दोनों याचिकाकर्ताओं ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय को बताया कि वर्ष 2019 को पंजाब के एक मंत्री के निकटतम बदमाश विश्वनाथ ओहरी ने उन पर तथा पुलिस अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला कर दिया। इस दौरान हम सब चोटिल हो गए। पुलिस ने इस मामले को लेकर केस हल्की धाराओं में दर्ज कर दिया। याचिकत्ताओं का मानना है कि जानबूझकर पुलिस ने राजनीतिक दबाव के कारण, इस मामले में कमजोर धाराएं लगाई, ताकि अपराधी को जल्द जमानत मिल सके।
न्यायाधीश ने अधिवक्ता की तरफ से पेश किए गए प्रमाण को ध्यान से देखते हुए, एसएसपी होशियारपुर को फटकार लगाई, जबकि एसएसपी ने अदालत को बताया कि बाद में इस केस में अपराधी के खिलाफ अन्य धाराएं को जोड़ दिया गया।