एसएनई न्यूज़ की खबर पर मोहर….शिअद छोड़ भाजपा में शामिल होंगे इंद्र सेखड़ी…कुछ दिन पहले ही इस बात का कर दिया था खुलासा

पैराशूट नेता को शिअद द्वारा टिकट देने से सेखड़ी चल रहे थे नाराज

भाजपा के राष्ट्रीय नेता तरुण चुघ समेत कई नेता पहुंच रहे बटाला

भाजपा की बटाला से अब पकड़ होगी मजबूत

सेखड़ी का उद्यमी भाईचारा से लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अच्छा रसूख

विकास कौड़ा/विशाल आनन्द/शम्मी शर्मा/ नितिन धवन/बटाला/ चंडीगढ़।

भाजपा के लिए आज का दिन काफी खुशी का दिन है। क्योंकि , शिअद से जुड़ा माझा में एक ऊंचे कद का नेता भाजपा में शामिल होने जा रहा है। जी हां, बात की जा रही है इंदर सेखड़ी की। भाजपा में सेखड़ी को शामिल करने के लिए भाजपा के केंद्रीय नेता तरुण चुघ पहुंच रहे है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री तथा पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत का भी पहुंचना भी संभव लग रहा है। सेखड़ी की बटाला में उद्यमी से लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अच्छी पकड़ है। इसका फायदा भाजपा को मिलने वाला है।

विधानसभा हलका से पैराशूट नेता छोटेपुर को टिकट देने से सेखड़ी पार्टी नेतृत्व से काफी नाराज चल रहे थे। चुनाव प्रचार दौरान वे किसी स्थान पर नजर नहीं आ रहे थे। सेखड़ी के शामिल होने से बटाला से भाजपा की पकड़ मजबूत होगी। इंद्र सेखड़ी बटाला का काफी रसूखदार चेहरा है। चार वर्ष पहले ही कांग्रेस छोड़ इंदर शिअद में शामिल हो गए थे। शिअद के सुप्रीमो बादल परिवार के साथ सेखड़ी की काफी नजदीकियां थी।

अब चूंकि भाजपा में सेखड़ी शामिल होने जा रहे है, इससे शिअद को बड़ा झटका लगने जा रहा है। इस बात के संकेत , एसएनई न्यूज ने खबर को प्रकाशित कर दे दिए थे। उसमें साफ तौर पर जिक्र किया गया था कि माझा का एक ऊंचे कद का शिअद हिंदू चेहरा भाजपा में कभी भी शामिल हो सकता है। चूंकि, आज सेखड़ी ने भी एसएनई न्यूज़ के संवाददाता से बातचीत कर इस बात के संकेत दे दिए। उन्होंने बताया कि शिअद में काफी सेवा की। खासकर पार्टी में रह कर बटाला से जुड़े कई गंभीर मुद्दे उठाए।

क्षेत्र में विकास को लेकर दिन रात मेहनत की, जबकि टिकट की बारी आई तो पैराशूट नेता को खड़ा कर दिया गया।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लोगों ने भी इस बात को माना था कि बटाला में किसी हिंदू चेहरा को अवसर दिया जाना था, जबकि पार्टी ने एक सिख चेहरा को अवसर दिया। शिअद के मतदाता काफी नाराज दिखाई दिए थे। 

50% LikesVS
50% Dislikes