एसएनई न्यूज़.अमृतसर/चंडीगढ़।
मीडिया वैश्विक स्तर पर चौथा स्तंभ है। समाज में जो अच्छा-बुरा हो रहा है, उसके बारे लिखना एक पत्रकार की मौलिक रूप से ड्यूटी बनती है। किंतु, समाज में आज भी कुछ राजनीति से जुड़े लोग पत्रकार की रिपोर्ट को नागवार मानते हुए, उन्हें खबर रिमूव करने या फिर धमकी देने तक उतर आते है। मामला पंजाब की सोशल वेबसाइट एसएनई न्यूज के साथ जुड़ा है।
एडिटर इन चीफ विनय कुमार कोछड़ द्वारा पंजाब के अमृतसर विधानसभा हलका पूर्वी से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी जीवनजोत कौर की खबर चलाने पर , उन्हें (जीवनजोत कौर) ने फोन पर सरेआम धमकी देते कहा कि खबर जहां से रिमूव कर दें, आपके लिए अच्छा नहीं होगा। उसके बाद फोन काट दिया। मामला जिला पुलिस आयुक्त को एक पत्र ईमेल के माध्यम से संज्ञान में ला दिया गया। पत्रकार जगत ने इस मामले को लेकर आप प्रत्याशी जीवनजोत कौर की कड़े शब्दों में निंदा की। मांग की गई पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करे।
दरअसल, राजनीति पर एक चर्चा को लेकर विधानसभा हलका पूर्वी की आम आदमी प्रत्याशी को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर को चलाया गया। खबर प्रकाशित होने के उपरांत प्रत्याशी ने फोन पर धमकाना शुरु कर दिया कि इसे जल्द से जल्द रिमूव कर दिया जाए। अन्यथा , इसके गंभीर परिणाम भुगतने पर भी मजबूर होना पड़ सकता है।
वेबसाइट बंद करने की दी धमकी
आप प्रत्याशी जीवनजोत कौर ने सरेआम धमकी दी कि आपकी साइट को बंद करा दूंगी। खबर लगाने का हक आपको किसने दिया। किसके कहने पर खबर लगा दी। अन्य किसी की लगाई होती तो शायद आपका सिर फोड़ देते या फिर नोटिस पर नोटिस का सामना करना पड़ता। लगभग रिकॉर्डिंग काल का प्रमाण 13 मिनट 12 सेकंड का है। जिसमें आप प्रत्याशी खबर को लेकर बार-बार धमकाते हुए सामने पाई गई।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र
इस पूरे प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र उनकी ईमेल के माध्यम से आम आदमी पार्टी की विधानसभा हलका पूर्व प्रत्याशी के बारे दी गई धमकी का हवाला का विवरण सहित भेज दिया गया। साथ में पंजाब के आप अध्यक्ष भगवंत मान को सीसी में रखा होगा। अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी, इस शिकायत पर क्या संज्ञान लेती है।
मीडिया जगत में कड़ी शब्दों में की निंदा की
इस पूरे प्रकरण को लेकर जर्नलिस्ट आफ इंडिया ने कड़े शब्दों में निंदा की। यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने इस घटनाक्रम को लेकर जल्द आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने जा रहे है। आश्वासन दिया गया कि पार्टी को इस मामले में प्रत्याशी जीवनजोत कौर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई जाएगी।