एसएनई न्यूज़ खबर पर मोहर….पहले ही खुलासा कर दिया था मजीठिया सिद्धू के मुकाबले विधानसभा हलका पूर्वी से लड़ सकते है चुनाव

मजीठिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दे कर दिया खबर को पुख्ता…अब मुकाबला होगा कड़ा

शम्मी शर्मा/नितिन धवन/पवन कुमार/अनिल भंडारी/चंडीगढ़।

एसएनई न्यूज़ की खबर की खबर को उस समय मोहर लग गई , जब मजीठिया ने अपने ट्विटर पेज पर इस बात की जानकारी साझा करते कहा कि वह अमृतसर के पूर्वी विधानसभा हलका से चुनाव लड़ने जा रहे है। कांग्रेस की तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी की तरफ जीवनजोत कौर है। फिलहाल, यह मुकाबला अब बिक्रम सिंह मजीठिया तथा नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कड़ा होने जा रहा है। इस जानकारी ने हमारी पिछले दिनों प्रकाशित की गई खबर को पुख्ता कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि बिक्रम ने पूर्व में ही इस हलके से अपने कार्यालय खोलने की जानकारी मिलनी शुरु हो गई थी। मजीठिया को अदालत से तीन दिन की ड्रग केस में अग्रिम जमानत मिल चुकी है। मैदान में मजीठिया तथा सिद्धू के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। फिलहाल, भाजपा ने इस हलका से अपने प्रत्याशी की टिकट की घोषणा अब तक नहीं की है।

पूर्व में कैप्टन अमरिंदर सिंह की यहां से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट शुरु हो चुकी थी, जबकि पहली सूची में उन्होंने जब पटियाला से चुनाव लड़ने की सहमति जताई  तो इस प्रकार की अटकलों का बाजार पर विराम लग गया। अब देखना होगा भाजपा इस कड़े मुकाबले में किस चेहरे को मैदान में उतारती है। 

100% LikesVS
0% Dislikes