गैंगस्टर जग्गू व लारेंस बिश्नोई गैंग का था खास गुर्गा ।
खुलासा-मोहाली सेक्टर- 91 में देने जा रहा था वारदात को अंजाम, एक कानपुर मेड रिवाल्वर व 15 जिंदा कारतूस बरामद
अदालत ने भेजा आरोपी को पुलिस की तीन दिन की न्यायिक हिरासत, दावा- पंजाब के कई कत्लों का खुलेगा राज
अनिल भंडारी नितिन धवन.चंडीगढ़।
ऑर्गेनाइजेशन क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओकू) की स्पेशल टीम को आज की बड़ी वारदात को होने से पहले टालने के लिए डीएसपी विभोर कुमार की स्पेशल टीम को दिल से सलाम, जिन्होंने कुख्यात गैंगस्टर राणा कंदोवालिया की हत्या में शामिल जिला अमृतसर के चाटीविंड का रहने वाला गैंगस्टर जग रोशन सिंह उर्फ हुंदल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी मोहाली के सेक्टर-91 में हुई। कब्जे से एक कानपुर मेड रिवाल्वर व 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए। कथित अपराधी को रविवार को मोहाली की स्पेशल अदालत में पेश किया गया। वहां से तीन दिन के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दावा किया जा रहा है कि आने वालों दिनों बड़ा खुलासा हो सकता है। इस बात की पुष्टि ओकू के एआईजी जांबाज अधिकारी गुरमीत सिंह चौहान ने की।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रोशन तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया तथा लारेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा था। पिछले दिनों अमृतसर के एक निजी अस्पताल में कुख्यात गैंगस्टर राणा कंदोवालिया तथा उसके साथियों को गोलियों से भून डाला गया था, जबकि राणा के सिर पर अधिक गोलियां लगने से उसने देर रात को दम तोड़ दिया था। फिलहाल, अमृतसर पुलिस की तरफ से इस केस में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की।
जानकारी मुताबिक , राणा की हत्या में शामिल गैंगस्टर मनी रईया, मंदीप सिंह तूफान, हरियाणा का हैप्पी शाह, गुरप्रीत सिंह गोपी तथा बटाला के रहने वाले ननित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें गोपी से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल तथा नौ जिंदा कारतूस पहले ही बरामद कर लिए गए थे। लंबी पूछताछ के उपरांत , जगरोशन सिंह उर्फ हुंदल के तार भी राणा कंदोवालिया की हत्या कराने में जुड़े होने के पुख्ता सबूत मिले थे। इतना ही नहीं, जग्गू ने ही राणा कंदोवालिया की मौत के लिए जगरोशन को प्लानिंग करने के लिए आगे किया था। अमृतसर पुलिस लंबे समय से जगरोशन की तलाश में लगी रही, जबकि मौका मोहाली की ओकू की स्पेशल टीम ने मार लिया।
पंजाब में कहां-कहां दर्ज है मामले
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जगरोशन के तार गैंगस्टर जग्गू तथा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ जुड़े है, उनके लिए इस गैंगस्टर ने पंजाब में चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना के अलावा कई जिलों में हत्या जैसे संगीन अपराधों के तहत वारदात को अंजाम दिया। ओकू टीम के स्पेशल अधिकारी ने बताया की कि पकड़े कथित अपराधी से उनकी टीम डिटेल से पूछताछ कर रही है। दावा किया कि जल्द ही बड़ा खुलासा किया जा सकता है।
किस वारदात को देने आया था अंजाम
मोहाली में गैंगस्टर हुंदल किस वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। किसके इशारे तथा संरक्षण लेकर यहां पहुंचा था। अपराधी के पास पिस्टल कहा से आई। यह सब सवालों की जानकारी मिलना बहुत जरूरी है, जबकि ओकू ने इस बारे फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी। इतना जरूर कहा कि उससे पूछताछ जारी है। जानकारी हासिल होने पर सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
बड़ा सवाल-अमृतसर पुलिस क्यों छुपा रही है गिरफ्तारी की जानकारी
मोहाली से रविवार को जगरोशन को ओकू की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसकी गिरफ्तारी को लेकर अमृतसर पुलिस के पास कोई जवाब नहीं था। नहीं जानकारी होने का अमृतसर मीडिया को जवाब मिल रहा था। ऐसे में अमृतसर पुलिस पर सवाल खड़े होते है क्यों, इस मामले को लेकर जिला अमृतसर पुलिस चुप्पी साध ली। जबकि, अधिकतर मामलों में जिस अधिकार क्षेत्र का आरोपी अन्य किसी जिला या राज्य में पकड़ा जाता है तो तुरंत पकड़ने वाली पुलिस अपराधी के अधिकार क्षेत्र की पुलिस को गिरफ्तारी की जानकारी मुहैया करा देती है। वैसे भी, जगरोशन पंजाब, हरियाणा के गैंगस्टरों की लिस्ट में नाम जाना जाता था।