वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
विदेशी धरती कनाडा पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर तथा आतंकियों का सुरक्षित अड्डा बन चुका हैं। वहां पर अधिकतर ने यह कह कर शरण ली कि उन्हें पंजाब में प्रताड़ित किया जा रहा हैं। सबसे बड़ा खुलासा , इस बात का हुआ कि ये सब फर्जी पासपोर्ट के माध्यम से गए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच में बड़ी बात सामने आई।
भारत में संपत्ति जब्त
भारत और कनाडा के बीच छिड़े विवाद में केंद्रीय एजेंसियों ने विदेश में बैठकर भारत के माहौल को खराब करने वाले गैंगस्टरों-आतंकियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहले इनकी भारत में संपत्तियां जब्त करने का अभियान चलाया और अब इनकी घेराबंदी के लिए उन्हें डिपोर्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पंजाब पुलिस से मांगा डाटा
इसी कड़ी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाब पुलिस से उन सभी गैंगस्टरों और आतंकियों का डाटा मांगा है जो जाली पासपोर्ट और फर्जी दस्तावेजों के सहारे इंग्लैंड, अमेरिका और कनाडा में छिपे हुए हैं।
NIA उन लोगों की तलाश में भी है जिन्होंने इन गैंगस्टरों और आतंकियों को जाली पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने में मदद की थी। यहां से भागने के बाद कई अराजक तत्वों ने विदेशों में जाकर यह कहते हुए राजनीतिक शरण भी ले रखी है कि उन पर भारत में जुल्म ढाया गया है और भारत खासकर पंजाब में उनकी जान को खतरा है।
ये है जो गलत तरीके से गए विदेश
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, सचिन थापन, रिंकू रंधावा, अर्श डल्ला, बाबा डल्ला, रमन जज, लखबीर सिंह जैसे कई अपराधी हैं जो गलत तरीके से विदेश गए हैं। हाल ही में मारा गया सुक्खा दुन्नोके भी जाली दस्तावेजों के सहारे कनाडा पहुंचा था।
सुक्खा दुन्नेके का फर्जी पासपोर्ट बनाने में पुलिस वाले भी शामिल थे
21 मामलों में वांछित सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ विजिटर वीजा पर विदेश भागा था। हत्या की साजिश रचने वाला लॉरेंस का भाई अनमोल भानु प्रताप के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया था। रिंकू रंधावा भी फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागा था। अर्शदीप उर्फ डल्ला ने तो फर्जी दस्तावेजों पर कनाडा में PR ही ले ली।