कब पहुंच रही अमृतसर देश की राष्ट्रपति, ट्रैफिक कितने जोन में होगी विभाजित, लोगों को कोई दिक्कत न हों, इसके लिए अमृतसर ट्रैफिक पुलिस कौन सा तय किया रोड मैप, जानिए, इस खबर में….?

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़/अमृतसर। 

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को पंजाब की गुरु-नगरी अमृतसर में पहुंच रही हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन से लेकर सिविल प्रशासन ने अपनी कमर कस ली। खासकर, पंजाब पुलिस ने राष्ट्रपति के एक दिवसीय दौरे को लेकर ट्रैफिक को 5 जोन में विभाजित किया। लोगों तथा वाहन-चालकों को किसी प्रकार से कोई दिक्कत पेश न हों, इसके लिए खास रोड मैप तैयार किया गया। इस बात की जानकारी पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था डीसीपी ला एंड आर्डर) परमिंदर सिंह भंडाल ने एक प्रेस वार्ता दौरान दी।

उन्होंने बताया कि चूंकि गुरुवार ( 09-03-2023) को श्री अमृतसर शहर में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन हैं। इसके दृष्टिगत रखते हुए शहर की सुरक्षा को 05 सेक्टरों में विभाजित कर मार्ग सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूर्व में राष्ट्रपति श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से श्री दरबार साहिब, जलियांवाला बाग, श्री दुर्गियाना मंदिर और श्री वाल्मीकि तीर्थ के दर्शन करेंगे।

शहर का ट्रैफिक प्लान ऐसा होगा


जनता को किसी भी प्रकार की ट्रैफिक समस्या का सामना ना करना पड़े इसको ध्यान में रखते हुए जनता की सुविधा के लिए अमृतसर शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। दोपहर 12:00 बजे से 01:00 बजे तक एयरपोर्ट, हॉल गेट, श्री दरबार साहिब का मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसी प्रकार दोपहर 03:00 बजे से 04:00 बजे तक यह मार्ग वापसी में फिर बंद हो जाएगा।

ट्रैफिक इस रास्ते पर होगी डायवर्ट

अजनाला की तरफ से अमृतसर आने वाले ट्रैफिक को अमृतसर ग्रामीण पुलिस, अड्डा राजासांसी से, जीटी रोड जालंधर की तरफ से गोल्डन गेट से वल्ला/वेरका बाईपास की तरफ, जिला तरनतारन से पुल कोट की ओर जाने वाले ट्रैफिक, मित्त सिंह की ओर से ट्रैफिक को निर्देशित किया गया।इसी प्रकार से  गेट हकीमा/झब्बाल रोड की तरफ से चौंक खजाना/लोहागढ़ की ओर से तारा वाले ब्रिज, घी मंडी चौक की ओर से आने वाले तथा सुल्तानविंड चौंक से आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।


जनता से की अपील

पुलिस प्रशासन ने अमृतसर के नागरिकों से अनुरोध किया कि इस दौरान वह लोग प्रशासन का सहयोग करें और आपातकाल में आपातकालीन वाहनों जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को हर संभव तरीके से रास्ता दिया जाए, ताकि किसी प्रकार से कोई दिक्कत न पेश हों। 

100% LikesVS
0% Dislikes