कांग्रेस ने जारी की पंजाब विधानसभा-117 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची……….बटाला से अश्विनी सेखड़ी कांग्रेस के प्रत्याशी

प्रतीकात्मक तस्वीर

कांग्रेस ने जारी की पंजाब विधानसभा-117 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची……….बटाला से अश्विनी सेखड़ी कांग्रेस के प्रत्याशी

सीएम चन्नी चमकौर साहिब, सिद्धू विधानसभा हलका पूर्वी के प्रत्याशी होंगे

नितिन धवन.चंडीगढ़।

दिल्ली से कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने एक पत्र जारी कर इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी। पंजाब की सबसे फसवी सीट विधानसभा हलका बटाला से नवजोत सिंह सिद्धू के बेहद खास अश्विनी सेखड़ी को टिकट मिल गई, जबकि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर के विधानसभा हलका पूर्वी से चुनाव लड़ रहे है। 

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने इस बार अपने पुराने तथा जीत के प्रबल दावेदारों को ही टिकट दिया है। इससे पहले कयास इस बात के लगाए जा रहे थे कि शायद, इस बार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की टिकट कटने के पूरे पूरे असार है, जबकि अनेकों दौर की हुई बैठक उपरांत, ही पुराने दावेदारों को ही टिकट दिया गया। कांग्रेस को चिंता इस बात की भी थी कहीं इनकी टिकट कटने के उपरांत भाजपा जैसी पार्टी में रुख कर सकते है। 

कादियां से राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा को टिकट दी गई। इससे पूर्व इनके भाई फतेहजंग सिंह बाजवा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके है। इस सीट पर अब दो भाईयों तथा एक परिवार का आपस में चुनावी लड़ाई चुनाव में दिलचस्प मोड लेने जा रही है। अब देखना होगा कादिया का मैदान कौन फतेह कर पाता है।

बटाला विधानसभा हलका से कांग्रेस के कई प्रबल दावेदार थे। इनमें कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, अश्विनी सेखड़ी, शिअद छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले शराब कारोबारी पप्पू जयंतीपुरिया का नाम भी शामिल था। जबकि अंतिम समय में अश्विनी सेखड़ी को ही फाइनल रुप से टिकट दी गई। अमृतसर विधानसभा हलका उत्तरी में  सुनील दत्ती की टिकट कटने के पूरे पूरे कयास चल रहे थे। जबकि अंतिम समय में फिर पार्टी ने सुनील दत्ती पर ही विश्वास जताकर , उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर दिया। मोगा विधानसभा हलका से सून सूद की बहन मालविका को कांग्रेस ने टिकट दिया।  

77% LikesVS
23% Dislikes