कांग्रेस फंसी सिख अरदास की पक्तियां तोड़-मरोड़ के पेश करने के मामले में…..एसजीपीसी ने चुनाव-आयोग को लिखित दी शिकायत

एसजीपीसी की मांग—बैनर हटाए तथा सार्वजनिक रुप से कांग्रेस मांगी माफी…….अन्यथा अदालत का खटखटाया जाएगा दरवाजा

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

कांग्रेस सिख पंक्तियों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के मामले में फंस चुकी है। यह आरोप एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पूरे-प्रमाण के साथ लगाए है। इस बाबात एसजीपीसी ने एक पत्र लिखित रुप में चुनाव आयोग को शिकायत के रुप में दिया।

एसजीपीसी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि कांग्रेस बैनर हटाए तथा सार्वजनिक रुप से माफी मांगे, अन्यथा उनके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा। एसजीपीसी के मुताबिक , गुरबाणी में लिखी अरदास नानक नाम चढ़ती कलां, तेरे भाणे , सरबत दा भला को तोड़-मरोड कर कांग्रेस ने लिखा है कि पंजाब दी चढ़दी कलां तथा कांग्रेस मांगें सरबत दा भला। 

इससे सिख जगत में रोष है। सिख भावनाओं के साथ सरासर खिलवाड़ किया गया। यह सब कुछ कांग्रेस ने जानबूझकर पंजाब भर में बैनर तथा अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया। 

100% LikesVS
0% Dislikes