एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ का सीएम न बन पाने का दर्द फिर छलका है। उन्होंने अब जगदीश टाइटलर विवाद के बहाने अंबिका सोनी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि टाइटलर की नियुक्ति पंजाब के लिए बहुत संवेदनशील मामला है। जाखड़ ने मीडिया से कहा कि इस मामले में कांग्रेस ने जरूर अंबिका सोनी का फीडबैक लिया होगा। हालांकि उन्होंने सीएम चरणजीत चन्नी का नाम भी लिया है। चन्नी पंजाब के सीएम हैं लेकिन अंबिका सोनी अभी पंजाब में सक्रिय नहीं हैं।
सियासी माहिर भी मानते हैं कि जाखड़ का निशाना अंबिका सोनी हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद जाखड़ हाईकमान की पहली पसंद थे। वह पंजाब के पहले हिंदू सीएम बन सकते थे। तब अंबिका सोनी ने कह दिया कि पंजाब में सिख चेहरा ही सीएम होना चाहिए। फिर चरणजीत चन्नी के सीएम बनने तक अंबिका सोनी राहुल गांधी के साथ चर्चा में रहीं।
जाखड़ ने कहा कि अंबिका सोनी पंजाब से जुड़े मुद्दों पर अहम भूमिका निभाती हैं। वह टाइटलर के फैसले वाले दिन दिल्ली में ही थीं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का पंजाब पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। अंबिका सोनी का ओपिनियन जरूर लिया गया होगा।