कार्रवाई-पर-कार्रवाई….मजीठिया को कोई परवाह नहीं…कोविड-19 की सरेआम उल्लंघना मजीठिया सहित 250 पर मामला दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

अमृतसर-जालंधर रोड स्थित पर मजीठिया के स्वागत में खड़ा था भारी संख्या में इकट्ठा, चुनाव आयोग की शिकायत पर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकता…अब देखना होगा कि क्या मजीठिया जाएगे जेल या फिर अदालत में मिल जाएगी बेल

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

शिअद के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री की लगता है कि मुसीबत थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अब नई मुसीबत यह आ खड़ी हुई शनिवार को अमृतसर-जालंधर रोड पर भारी संख्या में समर्थक तथा वर्कर इकट्ठा करने के आरोप में चुनाव आयोग की शिकायत पर थाना में बिक्रम सिंह मजीठिया समेत कुल 250 के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज हो चुकी है। अब देखना होगा कि इस मामले को लेकर मजीठिया क्या जेल जाएंगे या फिर से अदालत में बेल मिल जाएगी। यह एक प्रकार से राजनीति में एक बड़ा मामला है। 

अटकलों का बाजार, इस बात को लेकर भी सरगर्म है कि मजीठिया अपने विरोधियों को अपनी ताकत अहसास कराने के लिए कोविड़ नियमों के विरुद्ध गए। उन पर आरोप लगे है कि किसी ने भी मुंह पर मास्क नहीं डाल रखा था। सोशल डिस्टेंसिग की साफ तौर पर धज्जियां उड़ाई गई। इस बात के प्रमाण चुनाव आयोग द्वारा तैनात स्पेशल मॉनिटरिंग टीम की जांच-पड़ताल के समक्ष आया। चुनाव आयोग ने झलसे तथा रैली को लेकर अपना प्रतिबंध 15 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक लगा दिया। इन नेताओं के पास पूरी जानकारी होने के बावजूद, अपने समर्थकों तथा वर्करों को प्रसन्न करने के लिए इस प्रकार के कदम उठा रहे है। लेकिन, इन नेताओं को इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए, कोविड-19 के नियमों की भी कड़ाई से पालन करना अति आवश्यक है।

 उल्लेखनीय है कि मोहाली के थाना में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ पिछले दिनों कार्यवाहक डीजीपी के बयान पर एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया। मजीठिया अंडरग्राउंड हो गए थे। सर्वाच्च न्यायालय में जाकर अग्रिम जमानत मिल पाई थी। 

100% LikesVS
0% Dislikes