काला धन का कुबेर……..सीएम चन्नी के भांजा से अब तक 10 करोड़ की नकदी बरामद..अंदेशा, कई करोड़ मिलने शेष

पूरे पंजाब में अवैध खनन का चल रहा था धंधा….लगभग 10 जगह पर अब तक ईडी की रेड जारी

सीएम का पलटवार…..चुनाव के दौरान जानबूझकर केंद्र सरकार, उन्हें कर रही बदनाम

नितिन धवन.चंडीगढ़।

देश में भ्रष्ट लोगों की वजह से आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। काला धन का कुबेर छिपा कर बैठे कुछ लोग देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहें हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी के भांजे भूपिंदर सिंह हनी तथा संदीप सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश देकर अब तक 10 करोड़ रुपए का काला धन तथा कुछ संपत्ति के दस्तावेज हासिल किए।

ईडी ने लुधियाना के शहीद भगत सिंह नगर, मोहाली , पठानकोट में इनके बेहद करीबी सरपंच के जहां पर रेड जारी है। ईडी के साथ सीआरपीएफ की टीम है। रेड वाली जगह को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपना बयान जारी करते कहा कि जानबूझकर चुनाव दौरान केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से उनके करीबियों पर रेड किया जा रहा है। शायद, उन्हें लगता है कि हम इससे डर जाएगा। ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम डटकर इसके खिलाफ संघर्ष करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को लगभग 6 करोड़ रुपए का कालाधन प्राप्त किया था। बुधवार को रेड जारी करते हुए विभिन्न ठिकानों से बहुमूल्य संपत्ति तथा नकद में तीन करोड़ रुपए हासिल किया। बताया जा रहा है कि यह काला-धन गुप्त जगह में छिपा रखा था। दस्तावेज मांगने पर नहीं पेश कर पाए। फिलहाल, काला धन तथा कुछ दस्तावेज को हासिल कर लिया गया।  

वर्ष 2018 में दर्ज हुई प्राथमिकी

वर्ष 2018 में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह थे। अवैध रेत खनन मामले को लेकर कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई। उस दौरान ठेकेदार कुदरत दीप सिंह के खिलाफ अवैध रेत खनन के आरोप में मामला दर्ज हुआ। कुछ समय पूर्व मामला ईडी के पास पहुंच गया। जांच-पड़ताल में 24 आरोपी सामने आए। जांच का दायरा बढ़ा तो सामने नाम सीएम के भांजा भूपिंदर सिंह हनी का आया। बताया जा रहा है कि मेन कथित अपराधी के साथ हनी तथा संदीप कंपनी चला रहे थे। 

100% LikesVS
0% Dislikes