वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
किसानों के एक बड़े नेता को पुलिस उठा कर ले गई। फिलहाल, इसमें बहुत बड़ा विवाद पैदा हो गया। क्योंकि, कुछ समय पहले यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि उन्हें किस राज्य की पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्राथमिक समय में चर्चा, इस बात की चल रही थी उन्हें हरियाणा की पुलिस अपने साथ लेकर गई। लेकिन, पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बयान जारी कर कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पंजाब पुलिस की हिरासत में है। उन्हें लुधियाना स्थित DMC अस्पताल में लाया गया है। कोई व्यक्ति उन तक न पहुंचे, इसके लिए अस्पताल के चारों तरफ पुलिस खड़ी कर सील कर दिया गया है।
इससे पहले किसान नेता सरवन पंधेर ने कहा कि सोमवार रात करीब 2 बजे डल्लेवाल को खनोरी बॉर्डर से उठा लिया गया है। उन्हें कहां ले गए हैं, इसकी जानकारी नहीं है। जिन्होंने डल्लेवाल को उठाया है, इसमें कई पुलिस वाले हिंदी भाषा बोल रहे थे। दरअसल, डल्लेवाल को CM भगवंत मान की ज्यूरिडिक्शन से उठाया गया है, इसलिए पंजाब सरकार को किसानों के प्रति अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। बताना होगा कि उन्हें कहां ले गए हैं? अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
हालांकि अब पटियाला रेंज के DIG मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि डल्लेवाल ने मरणव्रत की घोषणा की थी। उनकी उम्र और सेहत की वजह से प्रशासन चिंता में था। मरणव्रत के ऐलान के बाद भीड़ हो जाती है, जिससे सेहत सुविधाएं नहीं पहुंच पाती। इसी वजह से प्रशासन ने फैसला किया कि उनकी मेडिकल जांच कराई जाए। इसके लिए उन्हें लुधियाना डीएमसी लेकर आए हैं।
हिरासत के वक्त डल्लेवाल के साथ रहे हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ उन्हें कुर्ते में उठा ले गई। उन्हें पजामा और गर्म कपड़े तक नहीं पहनने दिए गए। उस वक्त डल्लेवाल रेस्ट कर रहे थे।