एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
किसान आंदोलन न करने के बयान पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह विपक्ष पार्टियों के निशाने पर आ गए है। इसको लेकर अब पंजाब से लेकर हरियाणा तक के विपक्षी दल उन्हें घेरने में जुटे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के मुताबिक कैप्टन का यह घटिया बयान है। वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने फिर हमला बोला कि किसान आंदोलन को खड़ा करने व अब तक जिंदा रखने के पीछे कैप्टन अमरिंदर सिंह का हाथ है।
जबकि , सीएम कैप्टन ने अपनी सफाई देते कहा कि उनके बयान को जानबूझकर राजनीति पार्टियां राजनीतिक हवा दे रही है। पंजाब की बिगड़ती आर्थिक स्थिति की लिहाज से किसानों को हरियाणा तथा दिल्ली में अपने आंदोलन को जारी रखने की एक सलाह दी गई। मालूम है कि किसानों के साथ सरासर केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून लागू कर धक्का किया।
दरअसल, कैप्टन ने एक मंच पर साफतौर अपने बयान में कहा था कि किसान पंजाब के 113 जगहों पर लगाए निरंतर धरने को समाप्त कर दें तथा इसे हरियाणा तथा दिल्ली में शिफ्ट कर दें। क्योंकि पंजाब में इन धरनों की वजह से आर्थिक नुकसान हो रहा है।
कैप्टन के इस बयाने को लेकर शिअद तथा भाजपा ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया। कहा कि यह एक प्रकार का घटिया बयान है। जबकि हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने यहां तक कह दिया कि किसानों के आंदोलन को तीव्रतम गति देने के पीछे कैप्टन जिम्मेदार है।