किस पूर्व मंत्री को दिल्ली एयरपोर्ट में विजिलेंस ने वापस घर भेजा..इसके पीछे क्या रही असल वजह

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़। 


पूर्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ को दिल्ली एयरपोर्ट से विजिलेंस की टीम ने वापस भेज दिया। गुरप्रीत सिंह कांगड़ कुछ महीने पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। कनाडा के लिए रवाना होने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। उनके खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की ओर से लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया हुआ था।


पिछले कई महीनों से लगातार पूछताछ 


जिसके तहत विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उनको सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर जाने से रोक दिया और वापस भेज दिया। बता दें कि पूर्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ से आय से अधिक संपत्ति मामले में बठिंडा विजिलेंस ब्यूरो की ओर से पिछले कई महीनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। दो बार पूर्व मंत्री गुरप्रीत सिंह पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर बठिंडा के विजिलेंस ब्यूरो में कई सवालों का जवाब भी दे चुके हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes