एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़/संगरुर।
कुख्यात गैंगस्टर जसप्रीत सिंह उर्फ बाबी सुनाम इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधी के खिलाफ पूर्व में 25 से अधिक संगीन आरोपों के तहत पंजाब के विभिन्न थाना में चल रहे है। कार सवार होकर किसी अपराध को अंजाम देने जा रहा था। पुलिस ने ट्रेप लगाकर कार का पीछा करते हुए पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर जाकर गिरफ्तार कर लिया। इस बात की पुष्टि पुलिस ने कर दी। मामला दर्ज करने के बाद अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
संगरूर पुलिस अधीक्षक स्वप्न शर्मा ने बताया कि सीआईए स्टाफ को खास जानकारी मिली थी कि कुख्यात गैंगस्टर संगरूर इलाके में आने वाला है। पुलिस उसे कार सवार देखा तो पीछा शुरु कर दिया। पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेरते हुए दबौच लिया। गैंगस्टर से हथियार तथा चोरी की कार बरामद हुई।
आगे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर के खिलाफ 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। इसमें पंजाब के अलावा हरियाणा में भी दर्ज है। पता चला है कि आरोपी अपने विरोधी गैंगस्टर ग्रुप के सदस्य को मारने की फिराक में था। किस का नंबर लगाने जा रहा था। इस बारे पुलिस ने जांच का विषय बताते हुए अधिक जानकारी मुहैया नहीं कराई। इतना जरुर कहा कि रिमांड दौरान आरोपी से बड़ा खुलासा किया जा सकता है।