वरिष्ठ पत्रकार.गुरदासपुर (चंडीगढ़)।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरदासपुर रैली दौरान आप सरकार और सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी जैसी खोखले वादे करने वाली सरकार मैंने अपने पूरे जीवन में नहीं देखी।
शाह ने मुख्यमंत्री (भगवंत मान) से सवाल पूछते हुए कहा कि कहां है हर योग्य महिला को मिलने वाले एक हजार रुपये, नवविवाहित लड़कियों को मिलने वाली शगुन स्कीम। जनता के खून पसीने के पैसों से केजरीवाल को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न राज्यों में विज्ञापन जारी किए जा रहे है।
इस राज्य को नशा मुक्त करना प्राथमिकता
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता। इसके लिए अमृतसर में एनसीबी का दफ्तर खोला जाएगा। इस मौके पर भाजपा के सीनियर नेताओं ने अपने भाषण के जरिए मोदी सरकार के 9 साल पर अपने विचार साझा किए।
पीएम के प्रति यह कहीं अहम बात
शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने विदेश में भारत का मान बढ़ाया है। मोदी ने देश को गौरव दिलाने का काम किया। पीएम अभी-अभी G7 शिखर सम्मेलन में गए और वहां से अफ्रीका गए। कोई ऑटोग्राफ मांगता है, कोई उनका समय मांगता है, तो कोई उनके पैर भी छू लेता है। मोदी जहां-जहां जाते हैं, वहां मोदी-मोदी के नारे लगते हैं और ये नारे भाजपा या मोदी के लिए नहीं हैं… ये नारे देश के सम्मान में लगते हैं।
सिख दंगों के दोषियों को भेजा जेल
शाह ने कहा कि 1984 में जो नरसंहार कांग्रेस के नेतृत्व ने किया था, हजारों निर्दोष सिख भाई-बहनों की हत्या की थी। 1984 से लेकर 2014 तक दोषियों को सजा नहीं हुई। सिख दंगों के दोषियों को जेल भेजने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया।